हरभजन सिंह ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, IPL छोड़ने की दे दी सलाह
Harbhajan Singh on MS Dhoni: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सीएसके बनाम पीबीकेएस मैच में लाइन अप में इतनी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए धोनी की आलोचना की। सीएसके के पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि धोनी को 16वें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था और इतने नीचे बल्लेबाजी करने से टीम की समस्या का समाधान नहीं होगा।
हरभजन सिंह महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- IPL/BCCI/X)
Harbhajan Singh on MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने शुरुआत में निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी। इसके बावजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इसे देखकर पू्र्व स्पिनर हरभजन सिंह भड़क गए और धोनी को प्लेइंग 11 से बाहर रखने की मांग कर दी।
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सीएसके बनाम पीबीकेएस मैच में लाइन अप में इतनी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए धोनी की आलोचना की। सीएसके के पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि एमएसडी को 16वें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था और इतने नीचे बल्लेबाजी करने से टीम की समस्या का समाधान नहीं होगा। भज्जी के मुताबिक अगर कैप्टन कूल ऊपर बैटिंग नहीं कर सकते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए।
धोनी से बेहतर है कि कोई तेज गेंदबाज खिला लें
हरभजन सिंह ने मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि -'एमएस धोनी अगर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए। उनसे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। वह सटीक निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए नहीं आ कर अपनी टीम को निराश किया है। ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की। उनकी अनुमति के बिना कुछ नहीं होता और मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें नीचे भेजने का यह फैसला किसी और ने लिया था।'
धोनी का आईपीएल 2024 में शानदार रिकॉर्ड
इस साल धोनी ने जो 11 मैच खेले हैं, उनमें निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 49 गेंदों का सामना करने के बाद, उन्होंने 55 की औसत और 224 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। धोनी हालांकि पंजाब के खिलाफ दोनों ही मैचों में छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे। पहले मैच में वे केवल 14 रन बना सके और धर्मशाला में तो उनका खाता भी नहीं खुला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited