पिछले सीजन को भुलाकर धूम मचाने के लिए तैयार एमएस धोनी ने शुरू की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 16 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सीएसके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 16 का पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे

एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में कोई कमी नहीं रखना चाहती है। यही कारण है कप्तान धोनी खुद अभी से प्रैक्टिस में जुट गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें धोनी चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन में धोनी के शॉट्स देखकर सीएसके के फैंस फुले नहीं समा रहे हैं। चेन्नई के लिए पिछला सीजन सबसे खराब रहा था। रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद एकबार फिर धोनी इस सीजन में कप्तानी करते नजर आएंगे।

संबंधित खबरें

चेन्नई खेलेगी ओपनिंग मैच

आईपीएल के 16वें सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई और गुजरात की टीम आमने-सामने होगी। गुजरात डिफेंडिंग चैंपियन है और चेन्नई के लिए यह मुकाबला आसान बिल्कुल नहीं रहने वाला है। कई साल बाद आईपीएल इस बार होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। आईपीएल 15 सीएसके के लिए सबसे खराब सीजन में से एक रहा था। टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed