क्या 2023 में नए अवतार में नजर आएंगे धोनी, नेट्स में दिखी झलक [Video]
MS Dhoni Bowling Net Practice:विमेंस प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद 31 मार्च से पुरुष आईपीएल का आगाज होगा। इससे पहले सभी टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। अभी तक विकेट के पीछे से मैच का रूख बदल देने वाले एमएस धोनी आईपीएल के नए सीजन में नए अवतार में दिखेंगे। इसकी झलक नेट प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर देखने को मिली।
एमएस धोनी गेंदबाजी करते हुए। (Instagram)
MS Dhoni Bowling Net Practice: फटाफट क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर जल्द शुरू होने वाला है। विमेंस प्रीमियर लीग के कुछ दिन बाद यानी 31 मार्च से पुरुष आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। इसकी तैयारी में सभी खिलाड़ी भिड़ चुके हैं। इस दौरान आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी नेट प्रैक्टिस के दौरान नए अवतार में दिखें। अभी तक वे विकेट के पीछे से या फिर अपने बल्ले से मैच का रूख बदल देते थे, लेकिन आईपीएल 2023 में नए अंदाज में दिखेंगे। संबंधित खबरें
गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिखे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इन दिनों नेट पर जमकर पसीना बहा रहे है। इस दौरान टीम के कप्तान एमएस धोनी के अलावा अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा कैच और फील्डिंग करते हुए दिख रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धोनी पहले फुटबॉल खेलते दिखे। इसके बाद बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी करते नजर आए। गेंदबाजी करने के बाद हंसते हुए भी दिखें। इसके बाद फिर लंब-लंबे शॉट लगाते हुए नजर आए। इस वीडियो को 5.7 लाख पसंदकर चुके हैं, जबकि दो हजार के करीब लोग अपनी राय दे चुके हैं।संबंधित खबरें
सीएसके का पिछला सीजन रहा था खराब
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर रही थी। लेकिन धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके पिछले सीजन के प्रदर्शन को भुलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके चलते धोनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। चेन्नई को पिछले साल कुल 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच में जीत मिली थी, जबकि 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके को शुरुआती 8 मैचों में से छह में रवींद्र जडेजा की कप्तानी में हार मिली थी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited