क्या 2023 में नए अवतार में नजर आएंगे धोनी, नेट्स में दिखी झलक [Video]

MS Dhoni Bowling Net Practice:विमेंस प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद 31 मार्च से पुरुष आईपीएल का आगाज होगा। इससे पहले सभी टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। अभी तक विकेट के पीछे से मैच का रूख बदल देने वाले एमएस धोनी आईपीएल के नए सीजन में नए अवतार में दिखेंगे। इसकी झलक नेट प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर देखने को मिली।

एमएस धोनी गेंदबाजी करते हुए। (Instagram)

MS Dhoni Bowling Net Practice: फटाफट क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर जल्द शुरू होने वाला है। विमेंस प्रीमियर लीग के कुछ दिन बाद यानी 31 मार्च से पुरुष आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। इसकी तैयारी में सभी खिलाड़ी भिड़ चुके हैं। इस दौरान आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी नेट प्रैक्टिस के दौरान नए अवतार में दिखें। अभी तक वे विकेट के पीछे से या फिर अपने बल्ले से मैच का रूख बदल देते थे, लेकिन आईपीएल 2023 में नए अंदाज में दिखेंगे।

संबंधित खबरें

गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिखे धोनी

संबंधित खबरें

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इन दिनों नेट पर जमकर पसीना बहा रहे है। इस दौरान टीम के कप्तान एमएस धोनी के अलावा अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा कैच और फील्डिंग करते हुए दिख रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धोनी पहले फुटबॉल खेलते दिखे। इसके बाद बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी करते नजर आए। गेंदबाजी करने के बाद हंसते हुए भी दिखें। इसके बाद फिर लंब-लंबे शॉट लगाते हुए नजर आए। इस वीडियो को 5.7 लाख पसंदकर चुके हैं, जबकि दो हजार के करीब लोग अपनी राय दे चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed