एमएस धोनी ने अनंत-राधिका को दी अपने स्पेशल अंदाज में शादी की बधाई

एमएस धोनी ने अपने स्पेशल अंदाज में राधिका और अनंत अंबानी को विवाह की बधाई दी है। धोनी ने राधिका के पिता को भी एक सॉन्ग डेडिकेट किया है।

एमएस धोनी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी

मुख्य बातें
  • धोनी ने राधिका और अनंत को शादी की दी है बधाई
  • राधिका को बहन की तरह गले लगाकर किया विदा
  • राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट को डेडिकेट किया एक गीत

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आम तौर पर सोशल मीडिया पर बेहद कम सक्रिय रहते हैं। लेकिन जब भी वो कुछ पोस्ट करते हैं तो वो अपने आप में स्पेशल होता है। हाल ही टीम में टीम इंडिया के दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद धोनी ने इन्स्टाग्राम पर बधाई दी थी। अब उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की बधाई थी। धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ अंबानी परिवार की इस हाई प्रोफाइल शादी की तकरीबन हर रस्म में शिरकत करते नजर आए।

छोटी बहन की तरह राधिका को किया विदा

ऐसे में उन्होंने शादी समारोह के समापन के बाद सोशल मीडिया पर राधिका की गले लगाकर विदा करते हुए तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में उनके साथ पत्नी साक्षी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी रणवीर सिंह और दीपिका नजर आ रहे हैं। सफेद रंग की डिजाइनर शेनवानी पहने धोनी ने राधिका को ऐसे गले लगाया है जैसे वो अपनी छोटी बहन को विदा कर रहे हैं। राधिका भी धोनी के गले लगकर बेहद खुश नजर आ रही हैं।

कभी फीकी न पड़े मुस्कान

धोनी ने इस तस्वीर के साथ जो मैसेज लिखा है वो भी शानदार है। धोनी ने राधिका, फिल्म राजी का गीत दिलबरो बैकग्राउंड में लगाया और लिखा, राधिका! आपकी चमकती मुस्कान कभी फीकी न पड़े! अनंत, राधिका को उसी प्यार और दयालुता के साथ रखना और उसकी देखभाल करना जैसा आप अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ करते हैं। आपकी शादीशुदा ज़िंदगी खुशियों, हंसी और रोमांच से भरी रहे। बधाई हो और जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी! और ये गीत वीरेन अंकल के लिए है।

End Of Feed