Jonny Bairstow Run Out: अपने धोनी होते तो रन आउट नहीं होते जॉनी बेयरस्टो

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के 5वें दिन हुए रन आउट का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जॉनी बेयरस्टो के इस रन आउट पर क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया है। फैंस पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी याद कर रहे हैं, जिन्होंने कभी इस तरह के रन आउट का निर्णय वापस ले लिया था।

एमएस धोनी और जॉनी बेयरस्टो (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद पर याद आए धोनी
  • कभी धोनी ने दिखाई थी खेल भावना
  • एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को किया था रन आउट

एशेज सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन बेन स्टोक्स ने अकेले अपने 155 रन की बेहतरीन पारी के दम पर मैच में अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। इसके बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा जॉनी बेयरस्टो के उस अप्रत्याशित रन आउट की हो रही है, जिसने नियम और खेल भावना को मानने वालों को दो खेमों में बांट दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है।

5वां दिन 52वां ओवर

यह घटना 5वें दिन के पहले सेशन से ठीक पहले घटी। 52वां ओवर कैमरन ग्रीन डाल रहे थे। उन्होंने शॉर्ट वाइड गेंद डाली, जिसे जॉनी बेयरस्टो ने झूक कर डक किया और बिना पीछे देखे अपने पार्टनर बेन स्टोक्स की ओर जाने लगे। एलेक्स कैरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गेंद स्टंप में मारी और बेयरस्टो को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर वापस जाना पड़ा।

बेयरस्टो के रन आउट पर विवाद

End Of Feed