एमएस धोनी ने साझा किया टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने का मंत्र, कहा-सम्मान हासिल नहीं, अर्जित करें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपना टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने का फॉर्मूला साझा किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि सम्मान हासिल नहीं अर्जित किया जाता है।

एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या(साभार IPL)

मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि अपने काम से खिलाड़ियों का सम्मान और निष्ठा अर्जित करना ही नेतृत्व का अहम हिस्सा है। अपनी कप्तानी और खिलाड़ियों को कौशल के अनुसार इस्तेमाल करने की काबिलियत के बूते धोनी ने भारत को दो विश्व कप और एक चैम्पियंस ट्रॉफी दिलायी। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंची।

साथी खिलाड़ियों को सम्मान हासिल करना जरूरी

धोनी ने मुंबई में एक ‘रिवार्ड प्रोग्राम आइडेंटिफायर’ ‘सिंगल डॉट आईडी’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'निष्ठा का सम्मान से गहरा ताल्लुक है। जब आप ड्रेसिंग रूम की बात करते हो तो जब तक आपको सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों का सम्मान नहीं मिलेगा तब तक आपके लिए उनकी निष्ठा हासिल करना मुश्किल है। वास्तव में यह दिखाता है कि आप क्या कर रहे हो, ये नहीं कि आप क्या बोल रहे हो। आप भले ही कुछ भी नहीं बोलो लेकिन आपका आचरण आपको वह सम्मान दिला सकता है।'

End Of Feed