MS vs LHQ Match Toss Update: मुल्तान सुल्तान्स ने जीता टॉस चुनी पहले बल्लेबाजी
MS vs LHQ Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: पाकिस्तान सुपर लीग के 12वें मैच में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुल्तान सुल्तान्स की कमान रिजवान के हाथ में है जबकि शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर्स को लीड कर रहे हैं।

आज का टॉस कौन जीता, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान्स (साभार-X)
MS vs LHQ Aaj ka Toss kaun Jeeta: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 12वां मैच आज मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा, जहां मुल्तान सुल्तान्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लाहौर कलंदर्स की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में है जबकि मुल्तान सुल्तान्स का नेतृत्व मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 8 बजे होगा। मुल्तान सुल्तान्स इस सीजन में अब तक तीन मैच खेल चुकी है और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, लाहौर कलंदर्स ने तीन में से दो मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है।
मुल्तान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
एमएस बनाम एलएचक्यू टॉस का समय (MS vs LHQ Toss Time)
एमएस बनाम एलएचक्यू के बीच आज के मैच का टॉस शाम 8.00 बजे होगा।
एमएस बनाम एलएचक्यू टॉस की जगह (MS vs LHQ Toss Venue)
एमएस बनाम एलएचक्यू के बीच आज का मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
एमएस बनाम एलएचक्यू आज का टॉस किसने जीता (MS vs LHQ Toss Win Today)
एमएस बनाम एलएचक्यू के बीच आज का मैच के टॉस मुल्तान सुल्तान्स ने जीता।
मुल्तान सुल्तान्स टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), शाई होप, उस्मान खान, कामरान गुलाम, माइकल ब्रेसवेल, एश्टन टर्नर, इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, उसामा मीर, उबैद शाह, आकिफ जावेद, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद हसनैन, शाहिद अजीज, तैय्यब ताहिर, गुडाकेश मोती, यासिर खान, जोशुआ लिटिल, फैसल अकरम, आमिर अजमत।
लाहौर कलंदर्स टीम: फखर जमां, मोहम्मद नईम, अब्दुल्ला शफीक, डेरिल मिचेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषद हुसैन, शाहीन अफरीदी (कप्तान), जमान खान, हारिस रऊफ, आसिफ अफरीदी, जहांदाद खान, डेविड विसे, कुसल परेरा, टॉम कुरेन, आसिफ अली, सलमान मिर्जा, मुहम्मद अखलाक, मोमिन कमर, मोहम्मद अज़ाब
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL 2025, LSG vs SRH Match Preview: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेऑफ जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहने उतरेंगे लखनऊ के नवाब

DC vs GT Pitch Report: दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited