टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी दूर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे दो युवा गेंदबाज

T20 World Cup 2022चेतन सकारिया और मुकेश कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। बांए हाथ के ये दो गेंदबाजों भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

Chetan-Sakariya-Mukesh-Choudhary

मुंबई: रोहित शर्मी की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 में शिरकत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीम में चुने गए अधिकांश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रख चुके हैं। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल 7-8 खिलाड़ियों को ही ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। ऐसे में टीम टूर्नामेंट के आगाज से पहले वहां की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के इरादे से जल्दी पहुंची है।

संबंधित खबरें

मुकेश कुमार और चेतन सकारिया पहुंचे ऑस्ट्रेलियाकई खिलाड़ी नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए हैं। जिसमें पिछले सीजन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले चेतन सकारिया का नाम शामिल हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश और चेतन कल टीम के साथ रवाना हुए। वे पर्थ चरण में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं।'

संबंधित खबरें

तीन दिन का पर्थ में है टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशनभारतीय टीम पर्थ में अपनी विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी। उसे अभ्यास मैचों के आगाज से पहले तीन दिन के ट्रेनिंग सेशन से गुजरना है। पांच-पांच घंटे के ये अभ्यास सत्र 8, 9 और 12 अक्टूबर को आयोजित होंगे। भारतीय टीम पहले दो अभ्याय सत्र के बाद 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद जो कमियां रह जाएंगी उनपर सुधार करने के बाद 13 अक्टूबर को दोबारा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed