मुकेश कुमार ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड, इन गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल
IND vs ZIM: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर के स्पेल में केवल 22 रन दिए और 2 विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने बाइलैट्रल सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीपर चाहर और शार्दूल ठाकुर जैसे गेंदबाज की बराबरी कर ली।
मुकेश कुमार (साभार-BCCI)
IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया। सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के सामने 168 रन का लक्ष्य था, लेकिन मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 42 रन से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में खलील अहमद की जगह वापसी कर रहे मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और बाइलैट्रल सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर की बराबरी कर ली।
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही मुकेश कुमार बाइलैट्रल टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त तौर पर टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।
बाइलैट्रल टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज-
दीपक चाहर - 8 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2019:
दीपक चाहर ने साल 2019 में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वे सीरीज में कुल 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
शार्दुल ठाकुर - 8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड
शार्दुल ठाकुर ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरे पर, और साल 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में दोनों ही बार 8-8 विकेट लिए थे।
मुकेश कुमार - 8 विकेट बनाम जिम्बाब्वे 2024
भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीतकर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited