मुकेश कुमार ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड, इन गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

IND vs ZIM: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर के स्पेल में केवल 22 रन दिए और 2 विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने बाइलैट्रल सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीपर चाहर और शार्दूल ठाकुर जैसे गेंदबाज की बराबरी कर ली।

मुकेश कुमार (साभार-BCCI)

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया। सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के सामने 168 रन का लक्ष्य था, लेकिन मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 42 रन से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में खलील अहमद की जगह वापसी कर रहे मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और बाइलैट्रल सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर की बराबरी कर ली।

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही मुकेश कुमार बाइलैट्रल टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त तौर पर टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।

बाइलैट्रल टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज-

दीपक चाहर - 8 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2019:

End Of Feed