IND-A vs BAN-A: भारतीय क्रिकेट का भविष्य, बिहार के मुकेश कुमार ने झटके 6 विकेट, बांग्लादेशी 252 पर सिमटे

India A vs Bangladesh A: इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। इसके साथ ही इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को सिर्फ 252 रन पर समेट दिया।

मुकेश कुमार (BCCI)

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर छह विकेट लिए जिससे भारत ए ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ए को मंगलवार को यहां पहले दिन ही 252 रन पर समेट दिया।

संबंधित खबरें

मुकेश ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पदार्पण करने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उस श्रृंखला में भी एक बार पांच विकेट लिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी अच्छा साथ मिला।

संबंधित खबरें

उमेश ने 16 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिए और 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम दिया। ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने भी दो विकेट लिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed