मुंबई ने किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
मुंबई क्रिकेट संघ ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 11 अक्टूबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले घरेलू टीमों के इस टूर्नामेंट में लीग दौर के लिए टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इसका ऐलान किया।
रहाणे की कप्तानी में पश्चिम क्षेत्र ने जीता दलीप ट्रॉफीसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। कोरोना संकट के संभवत: खत्म होने के बाद पहली बार चयनकर्ताओं ने आम तौर पर चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। रहाणे की कप्तानी में इसी सप्ताह पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रहाणे दिलीप टॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। मुंबई की टीम ने फाइनल तक का सफर पृथ्वी शॉ की कप्तानी में तय किया था।
युवाओं को रहाणे से सीखने का मिलेगा मौकासलिल अंकोला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पश्चिम क्षेत्र दलीप ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने में सफल रहा। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे ने 82 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया की कमान भी संभाली है। पृथ्वी शॉ सहित टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखेंगे। उन सबको संभालने के लिए आपको एक परिपक्व व्यक्ति की जरूरत है। पिछले सीजन वो अधिकांश समय बाहर रहे थे। लेकिन इस बार पूरे सीजन के लिए वो उपलब्ध हैं यह हमारे लिए फायदे की बात है।
शार्दुल भी पूरे टूर्नामेंट के लिए रहेंगे उपलब्धमुंबई के लिए एक और अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन वो सीरीज भी 11 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। उसी दिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होगा। उस दिन मुंबई की टीम अपने अभियान की शुरुआत मिजोरम के खिलाफ करेगी।
गुजरात और राजस्थान के खिलाफ खेलेगी अभ्यास मैचमुंबई को ग्रुप ए में राजस्थान, मध्यप्रदेश, असम, रेलवे, उत्तराखंड, विदर्भ और मिजोरम के साथ जगह मिली है। 2 अक्टूबर को टीम अहमदाबाद के लिए रवाना होगी और वहां गुजरात और राजस्थान के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद टीम टूर्नामेंट के लिए राजकोट चली जाएगी। वहीं पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम:
अजिंक्य रहाणे(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटिआन, हार्दिक तामोर(विकेटकीपर), प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अमन खान, सिराज पाटिल, मोहित अवस्थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited