मुंबई ने किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

मुंबई क्रिकेट संघ ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 11 अक्टूबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले घरेलू टीमों के इस टूर्नामेंट में लीग दौर के लिए टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इसका ऐलान किया।

संबंधित खबरें

रहाणे की कप्तानी में पश्चिम क्षेत्र ने जीता दलीप ट्रॉफीसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। कोरोना संकट के संभवत: खत्म होने के बाद पहली बार चयनकर्ताओं ने आम तौर पर चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। रहाणे की कप्तानी में इसी सप्ताह पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रहाणे दिलीप टॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। मुंबई की टीम ने फाइनल तक का सफर पृथ्वी शॉ की कप्तानी में तय किया था।

संबंधित खबरें

युवाओं को रहाणे से सीखने का मिलेगा मौकासलिल अंकोला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में पश्चिम क्षेत्र दलीप ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने में सफल रहा। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे ने 82 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान टीम इंडिया की कमान भी संभाली है। पृथ्वी शॉ सहित टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखेंगे। उन सबको संभालने के लिए आपको एक परिपक्व व्यक्ति की जरूरत है। पिछले सीजन वो अधिकांश समय बाहर रहे थे। लेकिन इस बार पूरे सीजन के लिए वो उपलब्ध हैं यह हमारे लिए फायदे की बात है।

संबंधित खबरें
End Of Feed