अमोल काले बने मुंबई क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष, संदीप पाटिल को मिली मात
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संदीप पाटिल को अमोल काले के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पाटिल और उनकी टीम ने हार स्वीकार कर ली है। काले को शरद पवार और मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष सेलार गुट का समर्थन हासिल था।

Sandeep-Patil
मुंबई: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल गुरूवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष पद के चुनाव में अमोल काले से हार गये। काले को भाजपा सांसद और बीसीसीआई के नये कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने पाटिल को 25 मत से हराया। काले को 183 जबकि पाटिल को 158 मत मिले। काले एमसीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
अनुभवी उम्मीदवार थे संदीप पाटिलपाटिल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की चयन समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने 29 टेस्ट और 45 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का भी पाटिल के पास अनुभव है। वो भारत, कीनिया और ओमान की टीमों को कोचिंग दे चुके हैं। साल 2003 में उनकी देखरेख में ही कीनिया की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
पाटिल के अनुभव का करेंगे इस्तेमालजीत के बाद काले ने कहा, 'मैं संदीप पाटिल द्वारा भारतीय क्रिकेट के लिए किए योगदान का सम्मान करता हूं। हम उनके अनुभव का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। चुनाव के दौरान हम केवल विरोधी थे प्रतिद्वंद्वी नहीं। संदीप के प्रति मेरा सम्मान हमेशा कायम रहेगा। वो एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और हम उनके अनुभव उपयोग करने में कतई नहीं हिचकेंगे।' काले की जीत की संभावना शुरुआत से ही प्रबल थी। उन्हें सेलार के साथ-साथ शरद पवार गुट का समर्थन भी हासिल था।
स्वीकार करता हूं हार: पाटिलसंदीप पाटिल ने चुनाव में हार के बाद कहा, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वो मुझसे जैसी मदद चाहेंगे मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं। मैं और मेरी टीम हार स्वीकार करती है। चुनाव पूरी तरह पारदर्शी रहा। मैं पूरे दिल से नई कार्यकारिणी का सहयोग करूंगा और आशा करता हूं कि वो मुंबई क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (1 April 2025), LSG vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

LSG vs PBKS IPL 2025 Highlights: लखनऊ के 'नवाबों' पर भारी पड़े पंजाब के 'किंग्स', घर में घुसकर दी मात

ऊंची दुकान फीके पकवान.. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में फिर किया निराश, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

RCB vs GT Preview: बेंगलुरु में टीम इंडिया के किंग और प्रिंस की टीमों के बीच टक्कर, गेंदबाजों के सामने होगी चुनौती

LSG vs PBKS Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited