Irani Cup Champion: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का ऐलान, 27 साल बाद ईरानी कप जीतने वाली टीम का होगा सम्मान
मुंबई क्रिकेट टीम के 27 साल लंबे अंतराल के बाद ईरानी कप का खिताब नाम करने पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम का सम्मान करने का ऐलान किया है।
मुंबई क्रिकेट टीम (साभार BCCI Domestic)
- 27 साल लंबे अंतराल के बाद मुंबई ने जीता ईरानी कप खिताब
- अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने किया ये कमाल
- सरफराज और कोटियान के सिर पर सजा मुंबई की जीत का सेहरा
मुंबई: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम को 27 साल में पहली बार ईरानी कप जीतने पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) यहां एक समारोह में सम्मानित करेगा। मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन ने शेष भारत के खिलाफ पहली पारी में 121 रन की बढ़त के दम पर 1997-98 के बाद पहली बार ईरानी कप को अपने नाम किया। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने शनिवार को ‘पीटीआई’ को बताया कि समारोह वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसमें बोर्ड के अधिकारी,शीर्ष परिषद के सदस्य, मैदान और क्लब के प्रतिनिधियों के साथ-साथ क्रिकेट सुधार समिति के सदस्य भी शामिल होंगे।
मुंबई ने खड़ूस क्रिकेट खेलने की परंपरा को रखा बरकरार
नाइक ने एक बयान में कहा, 'मुंबई ने एक बार फिर धैर्य और जज्बे का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। लड़कों ने पूरे पांच दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘खड़ूस’ क्रिकेट खेलने की परंपरा को बरकरार रखा। यह ‘टीम वर्क’ का एक आदर्श प्रदर्शन था, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका शानदार ढंग से निभाई। पिछले साल की रणजी ट्रॉफी जीत के बाद, यह ईरानी कप जीत ने हमारी उपलब्धियों को और बढ़ा दिया।'
सरफराज और कोटियान के सिर सजा जीत का सेहरा
भारतीय बल्लेबाज ने सरफराज खान ने पहली पारी में नाबाद 222 रन बनाकर मुंबई को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई तो वही दूसरी पारी में तनुष कोटियान ने 114 रन की पारी के साथ मैच को शेष भारत की पकड़ से दूर कर दिया। शेष भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे। मुंबई ने अंतिम दिन छह विकेट पर 153 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी आठ विकेट पर 329 रन बनाकर घोषित की। इस तरह मुंबई की कुल बढ़त 450 रन की हो गई।
दोनों टीमे हुईं मैच को ड्रॉ कराने पर सहमत
एक सत्र से भी कम समय में 451 रन के लक्ष्य का पीछा करना नामुमकिन था जिससे शेष भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ड्रॉ के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी अजिंक्य रहाणे से हाथ मिलाया। इस तरह गत रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने मैच जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited