मुंबई ने हिमाचल को पटखनी देकर किया पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा

मुंबई ने सरफराज खान की आतिशी पारी की बदौलत हिमाचल प्रदेश को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में तीन विकेट से मात देकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ विजेता मुंबई क्रिकेट टीम

कोलकाता: घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को फाइनल में तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब जीत लिया। मुंबई के लिये स्पिनर तनुष कोटेन ने 15 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 21 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाये।जवाब में मुंबई ने जल्दी विकेट गंवाये लेकिन सरफराज ने 31 गेंद में 36 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।

मुंबई ने गेंदबाजी चुनकर मचाया कहरपहले क्षेत्ररक्षण का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जब मोहित ने हिमाचल के विकेटकीपर अंकुश बैंस (चार) और सुमित वर्मा (आठ) को पहले पांच ओवर में आउट किया। स्पिनर तनुष ने आठवें ओवर में हिमाचल को दोहरे झटके दिये। पहले उन्होंने निखिल गंगटा (22) को पवेलियन भेजा और फिर नितिन शर्मा का विकेट लिया। हिमाचल का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन था। निचले क्रम में आकाश वशिष्ठ (25), एकांत सेन (37) और मयंक डागर (21 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

खराब रही मुंबई की भी शुरुआत, सरफराज ने दिलाई जीतमुंबई की शुरूआत खराब रही जब पृथ्वी शॉ (11) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) सस्ते में आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (27) और श्रेयस अय्यर (34) ने 41 रन की साझेदारी की जिसे मयंक डागर ने तोड़ा। मुंबई का स्कोर एक समय सात विकेट पर 119 रन था जिसके बाद सरफराज ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

End Of Feed