MI vs UPW, WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने यूपी को दी मात, वॉरियर्स की खत्म हुई प्लेऑफ की आस
मुंबई इंडियन्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट के अंतर से मात देकर डब्लूपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में हार के बाद उत्तर प्रदेश की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल।

अमेलिया केर ( साभार Mumbai Indians)
लखनऊ: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स को नौ गेंद रहते छह विकेट से मात दी। यूपी वॉरियर्स ने मुंबई के सामने जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे मुंबई ने 18.3 ओवर में हैली मैथ्यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हार के साथ यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची मुंबई
मुंबई इंडियंस ने इस जीत से अपने नेट रन रेट में इजाफा किया और वह आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वह शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स से दो अंक पीछे है और उसका एक मैच भी बचा है। उसके पास शीर्ष पर पहुंचकर फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका है। डब्ल्यूपीएल में शीर्ष टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं। यह यूपी वारियर्स की लगातार तीसरी हार थी जिससे वह चार अंक लेकर निचले स्थान पर बरकरार है।
मैथ्यूज ने जड़ा सीजन का दूसरा अर्धशतक
मैथ्यूज ने इस सत्र में अपनी दूसरी अर्धशतकीय पारी के लिए 46 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपने नाम किए थे। वह 14वें ओवर में 127 रन के स्कोर पर आउट हुईं लेकिन तब तक टीम जीत के करीब पहुंच गई थी।
अमेलिया केर ने चटकाए पांच विकेट
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल (55 रन) के अर्धशतक से शानदार शुरूआत करने वाली यूपी वारियर्स केर (38 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
बल्लेबाजी में नाकाम रही केर
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केर की शानदार गेंदबाजी के बाद उन्हें इस सत्र में पहली बार पारी के आगाज के लिए भेजा था लेकिन वह 10 रन बनाकर आउट हो गईं और इस मौके का फायदा नहीं उठा सकीं। नैट सीवर ब्रंट (37 रन, 23 गेंद, सात चौके) ने मैूथ्यूज का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 92 की साझेदारी निभाकर जीत की नींव रखी। नैट सीवर ब्रंट नेइस दौरान डब्ल्यूपीएल में 800 रन भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाली चौथी बल्लेबाज बनीं।
यूपी ने की थी शानदार शुरुआत
इससे पहले यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया वेयरहैम (33 गेंद,12 चौके) और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (28 रन, तीन चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 74 रन की भागीदारी से अच्छी शुरूआत की। पर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से उसके लिए फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। अपना दूसरा ही डब्ल्यूपीएल मैच खेल रही जॉर्जिया ने केर पर लगातार तीन चौके जड़ डाले। हेली मैथ्यूज ने हैरिस को आउट करके नियमित अंतराल पर विकेट लेने की शुरूआत की। फिर मुंबई इंडियंस ने 14 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिए। केर मुंबई इंडियंस की सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने अपनी गुगली पर किरण नवगिरे के रूप में पहला विकेट झटका।
दीप्ति थामें रहीं एक छोर, दूसरे से गिरते रहे विकेट
यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने 25 गेंद में दो चौके से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने निचले क्रम में 11 गेंद में तीन चौके से 16 रन बनाए। केर ने अंतिम ओवर में दो विकेट चटकाये और अपने चार ओवर में 38 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह उनका डब्ल्यूपीएल में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मैथ्यूज ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए। नैट सीवर ब्रंट ने जॉजिया को अपना शिकार बनाया और परूणिका सिसोदिया को एक एक विकेट मिला। यूपी वारियर्स ने अंतिम 12.1 ओवर में महज 76 रन पर नौ विकट गंवाये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

DC vs RR Dream11 Prediction: दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला आज,मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

Shooting World Cup: भारत की सुरुचि सिंह ने गोल्ड, मनु भाकर ने सिल्वर जीतकर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में मचाया धमाल

DC vs RR Pitch Report: दिल्ली और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

DC vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन का दबदबा बरकरार, टॉप-5 में हैं ये बल्लेबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited