WPL 2023: मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, विमेंस प्रीमियर लीग में जड़ा जीत का चौका
Mumbai Indians VS UP Warriorz: विमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्ज को 8 विकेट से हराया। टीम की यह लगातार चौथी जीत है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर। (फोटो- मुंबई इंडियंस के ट्विटर से)
Mumbai Indians VS
संबंधित खबरें
हीली और मैक्ग्राथ ने टीम को संभाला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम की कप्तान एलिसा हीली ने तीसरे विकेट के लिए तहलिया मैक्ग्राथ के साथ 82 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 140 के करीब पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे। एलिसा हीली ने126.08 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंद पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि तहलिया मैक्ग्राथ ने 135.13 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। मुंबई की गेंदबाज सायका इशाक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
हरमनप्रीत ने खेली अर्धशतकीय पारी
जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस ने 15 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को पहला झटका सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगी। यास्तिका भाटिया 42 रन पर आउट हो गईं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली हेले मैथ्यूज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं । कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए नेट साइवर ब्रंट के साथ 63 गेंद पर 106 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। हरमनप्रीत का यह लीग में दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 160.60 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। यूपी की राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited