WPL 2023 Champion: नेट सिवर ब्रंट की पारी से दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस बनी WPL की चैंपियन

WPL 2023 Champion: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट हराकर WPL ट्रॉफी जीत ली है। मुंबई के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य था, जिसे मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

WPL CHAMPION MUMBAI

मुंबई इंडियंस चैंपियन विमेंस प्रीमियर लीग

दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गए WPL फाइनल मुकबले में मुंबई की टीम ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर WPL 2023 की ट्रॉफी जीत ली है। मुंबई के सामने जीत के लिए दिल्ली ने 132 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने नेट सिवर ब्रंट के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने एक वक्त केवल 23 रन के स्कोर पर यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया था, लेकिन हरमन और सिवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने मुंबई को WPL का चैंपियन बना दिया।

दिल्ली की खराब शुरुआत

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल 12 रन के स्कोर पर उसने शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया। इसी स्कोर पर दिल्ली को एक और झटका एलिस कैप्सी के रुप में लगा जो बिना खाता खोले आउट हुईं। तीसरे विकेट के लिए जेमिमा और लैनिंग ने 23 रन की साझेदारी कर वापसी की कोशिश की, लेकिन 9 रन बनाकर जेमिमा भी आउट हो गईं। चौथे विकेट के लिए लैनिंग और काप ने 38 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद विकेट का झड़ी लग गई।

दिल्ली ने 5 रन में गंवाए 6 विकेट

11वें ओवर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन था। इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। लेकिन राधा यादव और शिखा पांडे ने दिल्ली की वापसी करा दी।

आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 52 रन

दिल्ली के लिये शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े।

मुंबई की धारदार गेंदबाजी

मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की टीम को एक बड़े स्कोर से रोक दिया। मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज ने चार ओवर में पांच रन देकर जबकि इसाबेल वोंग ने 42 रन देकर 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट झटके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited