IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या- रिपोर्ट

Hardik Pandya, IPL 2024: रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस में वापसी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट ने चौंकाने वाली बात सामने रखी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं।

Hardik Pandya Might Get Ruled Out Of IPL 2024

हार्दिक पांड्या (AP File)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग)
  • मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका
  • नए कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से हो सकते हैं बाहर

IPL 2024, Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अभी कुछ ही दिन पहले हुई है। सभी टीमें पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। वहीं कुछ टीमों ने नीलामी से पहले भी बड़े फैसले लिए थे, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी शामिल है। मुंबई ने अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम में वापसी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला सुनाया। हालांकि अब स्थिति पेचीदा होती नजर आ रही है क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पैर में चोट आई थी। उसके बाद से वो मैदा से बाहर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ना था लेकिन वो शायद ही इस सीरीज मे हिस्सा ले सकेंगे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और उम्मीद कम नजर आती है कि वो आईपीएल 2024 तक पूरी तरह से दोबारा मैदान पर उतरने के लिए तैयार होंगे।

गोपनीयता की शर्त पर एक बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, "अभी तक हार्दिक की फिटनेस पर कोई ताजा अपडेट नहीं है, ऐसे में ये कहा जा सकता है कि उनके आईपीएल खत्म होने तक उपलब्ध हो जाने को लेकर बड़ा सवाल है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited