GT vs MI: हार्दिक नहीं लगा पाए मुंबई का नैय्या पार, बताया कहां हुई चूक
GT vs MI: साल 2013 के बाद मुंबई इंडियंस अपना शुरुआती मुकाबला नहीं जीत पाई। एक बार फिर मुंबई को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में गुजरात ने 6 रन से जीत दर्ज की।
हार्दिक पांड्या (साभार-IPL)
मुख्य बातें
- मुंबई और गुजरात का मैच
- रोमांचक मैच में जीता गुजरात
- उमेश कुमार बने जीत के हीरो
GT vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में मुंबई को 19 रन की दरकार थी और गेंद उमेश यादव के हाथ में थी। इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने उन्हें छक्का मारा। अगली ही गेंद पर हार्दिक ने एक चौका लगाकार मुंबई की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया। लेकिन उमेश यादव ने वापसी की और तीसरी गेंद पर हार्दिक को राहुल तेवतिया के हाथों कैच करा दिया।
चौथी गेंद पर उमेश ने पियूष चावला को आउट कर मैच में गुजरात की वापसी करा दी। अगली दो गेंद पर मुंबई को 9 रन बनाने थे, लेकिन केवल 2 रन बने और गुजरात ने मुकाबला 6 रन से जीत लिया। आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर उमेश यादव ने बाजी पलट दी।
जीत के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
हार्दिक ने 4 गेंद में 11 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा 'जाहिर तौर पर हमने आखिरी 5 ओवर में जरूरी 42 रनों का पीछा करने के लिए खुद को बैक किया। मुझे लगता है कि इस दौरान हमने रनों की गति थोड़ी सी खो दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वापस आकर अच्छा लग रहा है क्योंकि यह एक ऐसा स्टेडियम है जहां आप फुल एंज्वॉय करते हैं।
हार्दिक ने टीम के हार पर कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है। अब भी 13 मुकाबले बचे हैं। मुंबई का दूसरा मुकाबला 27 मार्च को होगा जब उसके सामने सनराइजर्स हैदराबाद होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited