IPL 2024, MI vs RR Playing XI: सूर्या के खेलने पर सस्पेंस, 39 वर्षीय खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, देखें मुंबई इंडियंस आज की संभावित प्लेइंग 11

Mumbai Indians playing XI Prediction Today Match in Hindi: आईपीएल 2024 की शुरुआत में लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैंं।

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस की राजस्थान रॉयल्स से टक्कर
  • सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस
  • अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

Mumbai Indians playing XI Prediction For Today Match: 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है। दोनों पूर्व चैंपियनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। जहां मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हारे हैं, वहीं रॉयल्स ने घरेलू मैदान पर खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। वे घर से बाहर भी जीत का शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे और जीत की हैट्रिक पूरी करेंगे।

पिछले मैच में, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने क्लीन बोल्ड कर दिया था।आईपीएल 2024 के अपने पहले घरेलू मैच में, एमआई एक बेहतर प्रदर्शन के साथ आने की कोशिश करेगा। लगातार दो मैच हारकर आ रही टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। जिसमें गेंदबाजी विभाग में चेंज की ज्यादा उम्मीद नजर आ रही है।

मफासा हो सकते हैं बाहर

अपने पहले आईपीएल मैच में 66 रन पिटाने के बाद इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह खो देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड और नुवान तुषारा में से कौन उनकी जगह लेता है।जबकि वुड ने गुजरात लायंस के खिलाफ एमआई के लिए पहला मैच खेला था, शेफर्ड एसआरएच के खिलाफ रन चेज़ के दौरान इम्पैक्ट सब के रूप में आए थे। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में 4.80 करोड़ रुपये में साइन किया गया था, ने अभी तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण नहीं किया है। इन सब के अलावा टीम मोहम्मद नबी को भी शामिल कर सकती है जो कि स्पिन के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल कर सकते हैं।

सूर्या के खेलने पर सस्पेंस

दुनिया के नंबर 1 टी20ई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई इंडियंस के लिए पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे और कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि वह कुछ और मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में होम ग्राउंड पर सूर्या की वापसी होगी कि नहीं इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।उनकी अनुपस्थिति में नमन धीर के नंबर 3 पर बने रहने की संभावना है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

मुंबई के स्पिनर शम्स मुलानी को पहले दो मैचों के लिए एमआई की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वह कुछ भी इंपेक्ट डालने में कामयाब नहीं रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम अर्जुन तेंदुलकर को शामिल कर सकती है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए 4 मैच खेल चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians predicted playing 11)

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमरा , अर्जुन तेंदुलकर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited