MI vs DC Highlights: दिल्ली को हराकर मुंबई ने चखा आईपीएल 2024 में जीत का स्वाद
MI vs DC Highlights:आईपीएल 2024 सीजन 17 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने जीत लिया। दिल्ली के सामने 235 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। दिल्ली की यह चौथी हार है जबकि मुंबई ने IPL 2024 में जीत का खाता खोल लिया है।
MI vs DC live score ipl 2024 live cricket score today match online streaming and scorecard updates Wankhede stadium
MI vs DC Highlights:: मुंबई ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज कर ली। पहले रोमारियो शेफर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी और फिर जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 29 रन से हरा दिया। जीत के लिए दिल्ली को 235 रन बनाने थे, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार 71 रन की पारी के बावजूद टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 205 रन की बना पाई। आखिरी ओवर में दिल्ली ने 3 विकेट खोए। स्टब्स के अलावा दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 40 गेंद में 66 रन की पारी खेली। यह दिल्ली की चौथी हार है जबकि मुंबई ने पहली जीत दर्ज कर ली।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई की ओर से रोमारियो शेपर्ड और टिम डेविड ने आखिरी ओवर में 32 रन जोड़े। शेपर्ड ने 10 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली। रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े, और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रोहित ने 27 गेंद में 49 रन की पारी खेली। रोहित के अलावा ईशान किशन ने 42 और टिम डेविड ने नाबाद 45 रन की पारी खेली।
LSG vs GT LIVE Score
MI vs DC Live Score: मुंबई ने दिल्ली को हराया
मुंबई ने दिल्ली को 29 रन से हराकर पहली जीत दर्ज कर ली है।MI vs DC Live Score: 19 गेंद में स्टब्स ने जड़ा अर्धशतक
ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए ।MI vs DC Live Score: बुमराह ने फेंकी डेडली यॉर्कर, चारो खाने चित्त हो गए शॉ
𝐁𝐎𝐎𝐌 💥 𝗢𝗡 𝗧𝗔𝗥𝗚𝗘𝗧 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
Just Bumrah doing Bumrah things 🤷♂️
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/rO1Hnqd3Od
MI vs DC Live Score: 14 ओवर के बाद दिल्ली ने बनाए 138 रन
क्या दिल्ली कर पाएगी चमत्कार, 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। जीत के लिए उसे 97 रन बनाने हैं और केवल 36 गेंद का खेल शेष रह गया है।MI vs DC Live Score: शेपर्ड ने आखिरी ओवर में लूटे 32 रन
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के सामने 235 रन रन का विशाल लक्ष्य रखा। शेपर्ड ने आखिरी ओवर में 32 रन बनाए।MI vs DC Live Score: बुमराह ने तोड़ी साझेदारी
जयप्रीत बुमराह ने पोरेल और पृथ्वी शॉ के बीच हुए 88 रन की साझेदारी तोड़ दी। शॉ 40 गेंद में 66 रन की पारी खेलकर आउट हुए।MI vs DC Live Score: पोरेल और शॉ की बल्लेबाजी से पटरी पर दिल्ली
वॉर्नर का विकेट जल्दी खोने के बाद भी दिल्ली के रन बनाने का सिलसिला कम नहीं हुआ है। शॉ और पोरेल की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 41 गेंद पर 79 रन जोड़ लिए हैं। दोनों के इस विस्फोटक बल्लेबाजी से दिल्ली ने 11वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।MI vs DC Live Score: दिल्ली की धीमी शुरुआत
दिल्ली ने धीमी शुरुआत की है। 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी ने 8 ओवर में 1 विकेट गंवा दिए हैं और केवल 69 रन बनाए हैं। पृथ्वी शॉ 46 रन और अभिषेक पोरेल 12 र बनाकर खेल रहे हैं।MI vs DC Live Score: बड़े स्कोर की ओर मुंबई
मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। टिम डेविड और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का वापसी दिला दी है।MI vs DC Live Score: अक्षर ने पकड़ा गजब का कैच
Our vote for the Best Catch of IPL 2024 👇pic.twitter.com/3WSTTlqh6e
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 7, 2024
MI vs DC Live Score: अक्षर ने ऐसे ईशान को भेजा पवेलियन
10.1: 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
10.2: ☝️
Axar Patel wins the battle 🆚 Ishan Kishan with a brilliant caught and bowled 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/bPUYRfPf86
MI vs DC Live Score: इन फॉर्म तिलक भी हुए आउट
तिलक वर्मा मुंबई के इस सीजन में सबसे सफल बल्लेबाज थे, लेकिन केवल 6 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। उन्हें खलील ने अक्षर के हाथों कैच करवाया। मुंबई को 123 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है।MI vs DC Live Score: अक्षर ने झटका दूसरा विकेट
रोहित के बाद अक्षर ने ईशान किशन को भी आउट कर दिया। ईशान ने 23 गेंद में 42 रन की पारी खेली। यह अक्षर का दूसरा विकेट है। मुंबई को 111 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।MI vs DC Live Score: शून्य पर आउट हुए सूर्या
खाता भी नहीं खोल पाए सूर्या, दिसंबर 2023 के बाद कर रहे थे वापसी लेकिन ऑनरिक नॉर्खिया ने आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दे दिया।MI vs DC Live Score: अर्धशतक से चूके हिटमैन
रोहित शर्मा 27 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित ने पहले विकेट के लिए किशन के साथ 42 गेंद में 80 रन की साझेदारी की।MI vs DC Live Score: मुंबई की विस्फोटक शुरुआत
6 ओवर में मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं।MI vs DC Live Score: अभी क्या है मैच में दोनों टीम का विनिंग पर्सेंटेज
शुरुआत के 5 ओवर के बाद मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और उसके जीत का प्रतिशत 78 है जबकि केवल 22 प्रतिशत लोग दिल्ली के सपोर्ट में हैं।MI vs DC Live Score: डेब्यू करने वाले झाई की हुई पिटाई
डेब्यूटेंट झाई रिचर्ड्सन के पहले ओवर में मुंबई ने 13 रन बटोरे। रोहित ने इस ओवर में बैक टू बैक छक्का जड़ा और अपनी टीम के स्कोर को 46 रन तक पहुंचा दिया।MI vs DC Live Score: ईशान और हिटमैन ने दिलाई मुंबई को विस्फोटक शुरुआत
3 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन हो गया है। रोहित 10 और ईशान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।MI vs DC Live Score: आज के मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
ऋषभ पंत (2990) को आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के लिए 10 रनों की जरूरत है।रोहित शर्मा (99) को आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के लिए एक कैच की जरूरत है।जसप्रीत बुमराह (148) 150 आईपीएल विकेट से दो विकेट दूर हैं।टी20 में 150 विकेट पूरे करने के लिए ऑनरिक नॉर्खिया (148) को दो विकेट की जरूरत हैMI vs DC Live Score: ईशान किशन ने पहले ही ओवर में जड़ा चौका
किशन ने पहले ही ओवर में चौका जड़कर मुंबई की अच्छी शुरुआत कराई है। 1 ओवर में मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं।MI vs DC Live Score: आज के मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाई रिचर्डसन, ऑनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमदMI vs DC Live Score: आज के मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराहMI vs DC Live Score: ऋषभ पंत ने जीता टॉस
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी दिल्लीMI vs DC Live Score: दिल्ली के लिए आज दो डेब्यू
दिल्ली की ओर से आज दो खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। कुमार कुशाग्र और झाई रिचर्ड्सन आज दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले हैं।MI vs DC Live Score: दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
ɢᴀᴍᴇ ᴅᴀʏ ᴍᴏᴅᴇ: ᴀᴄᴛɪᴠᴀᴛᴇᴅ 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #MIvDC pic.twitter.com/x6Qr970wOH
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 7, 2024
MI vs DC Live Score: स्टेडियम पहुंच गई है दोनों टीमें
It's time for Rohit Sharma special at Wankhede on Super Sunday. 🏏 pic.twitter.com/kv2sMRFxn8
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 7, 2024
MI vs DC Live Score: दिल्ली के खिलाफ सूर्या का है खास नाता
सूर्या का दिल्ली के खिलाफ खास नाता रहा है। साल 2018 में सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला अर्धशतक दिल्ली के खिलाफ ही लगाया था। उन्होंने 32 गेंद में 53 रन की पारी खेली थी।MI vs DC Live Score: पिछले मैच में ईशांत ने डाली थी आईपीएल 2024 की बेस्ट बॉल
𝐓𝐡𝐞 𝐲𝐨𝐫𝐤𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐥𝐢𝐭 𝐮𝐩 𝐕𝐢𝐳𝐚𝐠! 🔥@ImIshant decodes THAT Perfect yorker to Andre Russell and the secret to mastering it 👌- by @Moulinparikh#TATAIPL | #MIvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/d9xGX99yvn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
MI vs DC Live Score: मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले के सफल गेंदबाज
मुंबई और दिल्ली मुकाबले में सर्वाधिक सफल गेंदबाद जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा रहे हैं। बुमराह ने 23 विकेट तो दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने 19 विकेट चटकाए हैं।MI vs DC Live Score: मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
दिल्ली बनाम मुंबई के बीच हुए अब तक के मुकाबले में मुंबई की ओर से सर्वाधिक रन रोहित शर्मा ने जबकि दिल्ली की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं। रोहित के नाम 792 जबकि सहवाग ने 375 रन बनाए हैं।MI vs DC Live Score: वानखेड़े में आग उगलता है पंत का बल्ला
Rishabh Pant and Wankhede Stadium - A 💙❤ story like no other 🙌🏻#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #MIvDC pic.twitter.com/2AzRA4lFQJ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 7, 2024
MI vs DC Live Score: साल 2020 से दिल्ली का पलड़ा भारी
हेड टू हेड में भले मुंबई की टीम लीड कर रही हो लेकिन साल 2020 से दिल्ली का दबदबा रहा है। साल 2020 के बाद खेले गए मुकाबले में दिल्ली 6-3 से आगे है। वर्तमान हालात को देखते हुए मुंबई के लिए आसान बिल्कुल नहीं होगा।MI vs DC Live Score: सूर्या की वापसी से मजबूत मुंबई
सूर्यकुमार यादव की वापसी से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ टीम को उम्मीद है कि वह कुछ अच्छा करेगी और पहली जीत दर्ज करने में सफलता पाएगी।MI vs DC Live Score: हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी
हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीम 33 बार एक दूसरे भिड़ी है जिसमें से 18 मैच मुंबई ने जीते हैं तो 15 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है। दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 213 और लोएस्ट स्कोर 66 है जबकि मुंबई का दिल्ली के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 218 और लोएस्ट स्कोर 92 रन रहा है।MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन (Mumbai Indians Today Match Playing 11)हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्जे, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव।MI vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन( Delhi Capitals Today Match Playing 11) पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, ऑनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क।MI vs DC Live Score: कहां देख सकते हैं आज का मुकाबला
MI vs DC का यह मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर बिना किसी शुल्क के 12 अलग-अलग भाषाओं में फ्री में देखी जा सकती है।MI vs DC Live Score: कितने बजे शुरू होगा MI vs DC का यह मुकाबला
MI vs DC यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 3 बजे होगा।MI vs DC Live Score: आईपीएल का 20वां मुकाबला आज
आईपीएल के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited