GT vs MI Flashback: गिल और सूर्या के शतक ने फैंस की करा दी थी मौज, एक बार फिर मुंबई से भिड़ने के लिए तैयार है गुजरात

GT vs MI Flashback: गुजरात और मुंबई की टीम आईपीएल 2024 में अपना आगाज करने के लिए तैयार है। पिछले सीजन दोनों टीम 3 बार आपस में खेली थी और गुजरात का पलड़ा भारी रहा था, लेकिन इस सीजन स्थितियां अलग है। मुंबई के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है।

GT vs MI Flashback

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस फ्लैशबैक (साभार-IPL)

GT vs MI Flashback: आईपीएल के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी ही पुरानी टीम गुजरात के खिलाफ उतरेंगे। दूसरी तरफ पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल पर भी नजर होगी जो इस सीजन के सबसे युवा कप्तान भी हैं।

पिछले सीजन ऑरेंज कैप जीतने वाले गिल इस बार भी गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश में उतरेंगे। इसके अलावा इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा की भी बैटिंग देखने लायक होगी जो 2013 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी मुंबई के लिए उतरेंगे। राशिद खान और हिटमैन के बीच की राइवलरी को फैंस मिस नहीं करना चाहेंगे।

पिछले सीजन दोनों टीम की राइवलरी

दोनों टीम की राइवलरी की बात करें तो पिछले सीजन 3 बार ये दो टीमें आपस में भिड़ी और 3 में से दो बार बाजी गुजरात टाइटंस ने मारी। केवल एक मुकाबला मुंबई के पक्ष में गया था जिसके हीरो शतकवीर सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने 49 गेंद में 103 रन की पारी खेली।

लीग स्टेज में दो बार आमना-सामना

ये दो टीम लीग स्टेज में दो बार भिड़ी थी। पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 207 रन बनाए थे और मुंबई को 152 रन पर रोक कर 55 रन से मुकाबला जीत लिया था। इस मैच में गिल ने सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में मुंबई ने गुजरात से हिसाब बराबर करते हुए 27 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच के हीरो थे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 49 गेंद में ताबड़तोड़ 103 रन बनाए थे।

क्वालीफायर में गुजरात ने मारी बाजी

दोनों टीम तीसरी बार क्वालीफायर मुकाबले में भिड़ी जहां गुजरात ने मुंबई को 62 रन से पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में गुजरात ने 233 रन बनाए और मुंबई की टीम को 171 रन के स्कोर पर रोक दिया।

एक बार फिर दोनों टीम आमने-सामने है, लेकिन इस बार मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। न तो गुजरात के पास अनुभवी कप्तान है और न पहले की तरह मीडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या का साथ। इसके बावजूद टीम में राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे मैच विनर मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited