GT vs MI Flashback: गिल और सूर्या के शतक ने फैंस की करा दी थी मौज, एक बार फिर मुंबई से भिड़ने के लिए तैयार है गुजरात

GT vs MI Flashback: गुजरात और मुंबई की टीम आईपीएल 2024 में अपना आगाज करने के लिए तैयार है। पिछले सीजन दोनों टीम 3 बार आपस में खेली थी और गुजरात का पलड़ा भारी रहा था, लेकिन इस सीजन स्थितियां अलग है। मुंबई के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस फ्लैशबैक (साभार-IPL)

GT vs MI Flashback: आईपीएल के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी ही पुरानी टीम गुजरात के खिलाफ उतरेंगे। दूसरी तरफ पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल पर भी नजर होगी जो इस सीजन के सबसे युवा कप्तान भी हैं।

पिछले सीजन ऑरेंज कैप जीतने वाले गिल इस बार भी गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश में उतरेंगे। इसके अलावा इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा की भी बैटिंग देखने लायक होगी जो 2013 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी मुंबई के लिए उतरेंगे। राशिद खान और हिटमैन के बीच की राइवलरी को फैंस मिस नहीं करना चाहेंगे।

पिछले सीजन दोनों टीम की राइवलरी

End of Article
Follow Us:
End Of Feed