MI W vs RCB W: आखिरी ओवर के रोमांच में मुंबई ने थमाई आरसीबी को पहली हार
MI W vs RCB W: आरसीबी को मुंबई इंडियंस ने हरा दिया। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में यह मंधाना एंड कंपनी की पहली हार है। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। 3 मैच में यह मुंबई की दूसरी जीत है।



मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (साभार- WPL)
MI W vs RCB W: विमेंस प्रीमियर लीग के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को पहली हार थमा दी। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य था जिसे मुबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। यह इस लीग में आरसीबी की पहली हार है। इससे पहले उसने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी। पहले मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात को जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दी थी।
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी और उसने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से जीत की सूत्रधार रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर जिन्होंने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली। हरमन के अलावा नैट सीवर ब्रंट ने 42 और अमनजोत कौर ने 34 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की यह तीसरे मैच में दूसरी जीत है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 9 रन के स्कोर पर उसे यास्तिका भाटिया के रुप में पहला झटका लगा। दूसरे विकेट के लिए नैट सीवर ब्रंट और हैली मैथ्यूज ने 57 रन की साझेदारी की और मुंबई को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और 38 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर दी। लेकिन कप्तान हरमन मैच फिनिश नहीं कर पाईं। दूसरे छोर पर अमनजोत कौर ने आरसीबी को मौका नहीं दिया और 34 रन की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को पहली हार थमा दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। आरसीबी की ओर से एलिस पेरी ने सर्वाधिक 81 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। पेरी के अलावा ऋचा घोष ने 28 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: लखनऊ और पंजाब की टक्कर आज, कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
मैं कभी सोचा भी नहीं था...IPL में मुंबई इंडियंस के नए स्टार अश्विनी कुमार का पहला बयान
PAK vs NZ 2nd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
अंतिरक्ष से कैसा दिखता है भारत? ISS से लौटी सुनीता ने कही यह बात; फिर उड़ान भरने के लिए दोनों तैयार
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पूजा कब है, नोट करें नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक की डेट
Homemade Exfoliating Scrub: घर पर बनाएं ये 3 तरह के स्क्रब, दूर होगी चेहरे की चिपचिपाहट और गंदगी
Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: आज है चौथा नवरात्र, जान लें इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ
Navratri 2025 Maa Chandraghanta Aarti, Katha: मां चंद्रघंटा की आरती, कथा, मंत्र, भोग, रंग सबकुछ यहां जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited