MI-W vs UPW-W, WPL 2023 Eliminator Highlights: मुंबई ने यूपी को हराया, इस्सी ने ली हैट्रिक, अब फाइनल में दिल्ली से होगी टक्कर

MI-W vs UPW-W WPL 2023 Elminator Match Report: मुंबई इंडियंस महिला टीम और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच खेले गए डब्ल्यूपीएल 2023 के एलीमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस टीम ने यूपी वॉरियर्स को शिकस्त देते हुए पहले डबल्यूपीएल फाइनल में एंट्री हासिल कर ली। अब फाइनल में मुंंबई का मुकाबला दिल्ली से होगा।

MI-W vs UPW-W WPL 2023 Eliminator match Highlights: मुंबई इंडियंस ने नैटली सिवर ब्रंट की नौ चौके और दो छक्के जड़ित 72 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से शुक्रवार को यहां शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ चार विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी यूपी वॉरियर्स टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई और 72 रन से मैच गंवा दिया। इस दौरान मुंबई की इस्सी वांग ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी ली। अब डब्ल्यूपीएल फाइनल में रविवार (26 मार्च) को मुंबई इंडियंस महिला टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम से होगा।

मुंबई इंडियंस महिला टीम की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की तरफ से सिवर ब्रंट ने अपनी 38 गेंद की पारी के दौरान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। वह जब छह रन पर थीं तो राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर सोफी एक्लेस्टन (39 रन देकर दो विकेट) मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया था। यूपी वारियर्स की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजों की बदौलत डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले 10 ओवर तक नियंत्रण में दिख रही थी जिससे मुंबई की बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकीं लेकिन सिवर ब्रंट एक छोर पर डटी रहीं।

End Of Feed