IND vs NZ: मुंबई पुलिस की कार्रवाई में शख्स गिरफ्तार, ब्लैक कर रहा था सेमीफाइनल मैच का टिकट

IND vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई में टिकट ब्लैक करने का मामंला सामने आया है, जिसमें मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी भी की है। ये शख्स भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले की टिकट ब्लैक कर रहा था।

Kane Williamson

केन विलियमसन (साभार-AP)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच से पहले टिकट ब्लैक करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मुंबई की जे जे पुलिस ने 30 साल के एक शख्स आकाश कोठारी को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेजे मार्ग पुलिस ने एक टीम बनाई और मलाड में छापा मारकर कोठारी को पकड़ने में सफल रही। जांच के दौरान उसके पास कुछ मैसेज और कुछ दस्तावेज भी मिले है।

कोठारी कर रहा था टिकट ब्लैक

पुलिस के मुताबिक कोठारी 2500 रुपए कीमत की टिकट को 35,000 से 40,000 रुपये में बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश के है कि आरोपी के पास टिकट कहां से आए।

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेजे मार्ग पुलिस ने एक टीम बनाई और मलाड में छापा मारकर कोठारी को पकड़ने में सफल रही। जांच के दौरान उसके पास कुछ मैसेज और कुछ दस्तावेज भी मिले है, आरोपी 2500 रुपए कीमत की टिकट को 35,000 से 40,000 रुपये में बेच रहा था.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited