मुंबई में बनेगा वानखेड़े से भी बड़ा स्टेडियम, एक लाख फैंस देख सकेंगे मैच

Mumbai New Stadium: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में चौथा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है,ये मैदान वानखेड़े से भी काफी बड़ा होने वाला है। इसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ही तरह एक लाख लोगों के बैठने की जगह होने वाली है।

मुंबई का नया स्टेडियम (फोटो- BCCI)

Mumbai New Stadium: देश की आर्थिक राजधानी और सचिन रोहित जैसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स का होमटाउन मुंबई को जल्द ही एक और बड़ा मैदान मिलने वाला है। इस शहर में पहले से ही वानखेड़े स्टेडियम समेत तीन स्टेडियम मौजूद हैं। हालांकि इन सभी मैदानों में दर्शकों के बैठने की संख्या बेहद कम है। ऐसे में अब मायानगरी में जल्द ही चौथा मैदान बनने वाला है। मुंबई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसा ही एक स्टेडियम मिलेगा, जिसमें 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसका निर्माण मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा किया जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमसीए ठाणे जिले के वानखेड़े स्टेडियम से 68 किलोमीटर दूर नया स्टेडियम बनाने जा रहा है। स्टेडियम ठाणे से 26 किलोमीटर दूर अमाने गांव में होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मुख्य स्टेडियम 50 एकड़ खुली जमीन पर बनाया जाएगा। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि एमसीए ने जमीन अधिग्रहण के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) द्वारा जारी ओपन टेंडर जमा कर दिया है।

मुंबई के उप-मुख्यमंत्री ने उठाई थी मांग

एमसीए द्वारा ये कदम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के भारत की 2024 टी20 विश्व कप जीत के बाद राज्य विधानसभा में आने के बाद शहर में एक बड़ा स्टेडियम बनाने के आह्वान के ठीक एक दिन बाद हुआ है। फडणवीस ने कहा, "वानखेड़े स्टेडियम के रूप में हमारे पास मुंबई में ऐतिहासिक स्टेडियमों में से एक है। आशीष जी (बीसीसीआई कोषाध्यक्ष और भाजपा विधायक आशीष शेलार) यहां हैं। मुंबई को वानखेड़े से भी बड़े स्टेडियम की जरूरत है। इसलिए, निकट भविष्य में हमारे मुख्यमंत्री एमसीए और बीसीसीआई को हर संभव मदद देंगे। वानखेड़े एक ऐतिहासिक स्टेडियम है और इसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। लेकिन अब समय आ गया है कि मुंबई को एक लाख से अधिक की क्षमता वाला स्टेडियम दिया जाए।"

End Of Feed