मार्केट में नए कमेंटेटर आ गए हैं भाईः मुनफ पटेल ने पोस्ट किया बच्चों का कमेंट्री करते हुए शानदार वीडियो, यहां देखें

Munaf Patel posts video of children doing cricket commentary: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनफ पटेल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए ये दिलचस्प वीडियो।

बच्चों की क्रिकेट कमेंट्री

क्रिकेट की दीवानगी बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक में है और करोड़ों क्रिकेट फैंस इस दीवानगी के गवाह हैं। कई बार बच्चे टीवी पर मैच में जो देखते हैं, मैदान पर खेलते समय वैसा ही करने का प्रयास भी करते हैं, फिर चाहे वो क्रिकेट शॉट हो या फील्डिंग व गेंदबाजी करने के अनोखे-अनोखे अंदाज। लेकिन कुछ बच्चे क्रिकेट कमेंट्री की नकल करने का भी बखूबी प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनफ पटेल ने, जो खूब वायरल हो रहा है।

मुनफ पटेल ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें कुछ बच्चे एक क्रिकेट मैच को देखते हुए मैदान के किनारे लगे सेटअप में बैठे हैं और माइक पर कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। उन्हें जो कुछ मैच में नजर आ रहा है, हर चीज को बारीकी से बताने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कहां का है ये तो स्पष्ट नहीं है लेकिन इन बच्चों को देखकर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

End Of Feed