क्या अंपायर की गलती से 2019 में इंग्लैंड बना था वर्ल्ड चैंपियन? संन्यास के बाद मरे इरासमस का बड़ा खुलासा

आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल से संन्यास लेने वाले मरे इरासमस ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में की दो गलतियों का खुलासा किया है जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम पहली पार वनडे चैंपियन बनी थी।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार ICC)

लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल से हाल में संन्यास लेने वाले माराइस इरासमस ने 2019 वनडे विश्व कप फाइनल में ‘बड़ी’ गलती करने की बात स्वीकार की है। इंग्लैंड ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में विवादास्पद अंदाज में फाइनल जीता था। सुपर ओवर के बाद भी मुकाबला टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने अब रद्द कर दिए गए बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला एकदिवसीय विश्व कप खिताब जीता था।

इंग्लैंड को गलती है से दिए पांच की जगह छह रन

हालांकि यदि मैदानी अंपायर इरासमस और कुमार धर्मसेना इंग्लैंड को 50वें ओवर में ओवरथ्रो के लिए छह रन नहीं देते तो खेल निर्धारित समय में समाप्त हो सकता था। उस समय मेजबान टीम को तीन गेंद पर नौ रन चाहिए थे। बाद में यह महसूस किया गया कि इंग्लैंड को केवल पांच रन दिए जाने चाहिए थे क्योंकि ओवर थ्रो होने तक बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेते हुए एक दूसरे को पार नहीं किया था।

दूसरे रन के लिए खिलाड़ियों ने नहीं की थी क्रीज पार

इरासमस ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा,'अगली सुबह (फाइनल के बाद) मैंने नाश्ता करने के लिए जाते हुए अपने होटल के कमरे का दरवाजा खोला और कुमार ने भी उसी समय अपना दरवाजा खोला और उन्होंने कहा, ‘क्या आपने देखा कि हमने एक बड़ी गलती की है?’ तभी मुझे इसके बारे में पता चला। लेकिन मैदान पर उस पल में, जैसा कि आप जानते हैं, हमने एक-दूसरे से सिर्फ इतना कहा, ‘छह, छह, यह छह रन है’ बिना यह महसूस किए कि उन्होंने एक दूसरे को पार नहीं किया है।'

End Of Feed