सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मुशीर खान ने बताया अपनी तबीयत का हाल

शनिवार को कार दुर्घटना में घायल होने वाले युवा क्रिकेटर मुशीर खान ने बयान जारी करके अपनी तबीयत का हाल बताया है।

मुशीर खान (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • मुशीर खान ने सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद दिया पहला बयान
  • शनिवार को आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्त सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल
  • तीन महीने रहेंगे खेल से दूर, अल्लाह को अदा किया नया जीवन मिलने पर शुक्रिया

नई दिल्ली: मुंबई के क्रिकेटर मुशीर खान ने रविवार को कहा कि लखनऊ में कार दुर्घटना के बाद उन्हें नया जीवन मिला और अब वह ठीक हैं। इस दुर्घटना में गर्दन में लगी चोट के कारण 19 वर्षीय मुशीर कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे जिससे वह 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के शुरू में मुंबई के मैचों से बाहर रहेंगे।

नया जीवन मिला, अल्लाह का शुक्रिया

मुशीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,'मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे नया जीवन दिया। मैं अभी ठीक हूं और अब्बू (पिता) दुर्घटना के दौरान मेरे साथ थे और वह भी ठीक हैं। मैं आप सभी की दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'

आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्त हुआ हादसा

मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए अपने गृहनगर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे, जिन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में मामूली खरोंचें आईं। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। नौशाद ने कहा,'सबसे पहले मैं हमें यह नया जीवन देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं और हमारे लिए प्रार्थना करने वाले सभी लोगों, हमारे सभी शुभचिंतकों, प्रशंसकों, हमारे रिश्तेदारों का शुक्रिया अदा करता हूं।

End Of Feed