IPL में अनसोल्ड रह कर भी खुश है यह खिलाड़ी, कारण भी बताया
Musheer Khan: रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले मुशीर खान ने आईपीएल में न बिकने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
सरफऱाज खान (साभार-X)
IPL वर्ल्ड की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। ऐसे में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इस लीग का हिस्सा हो। यह लीग एक रात में किसी खिलाड़ी की किस्मत बदलने का माद्दा रखती है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी यह कहे कि वह इस लीग का हिस्सा न होकर भी खुश है तो यह काफी आश्चर्यजनक माना जा सकता है, लेकिन सरफराज खान के भाई और अपनी बल्लेबाजी से कम समय में अलग पहचान बनाने वाले मुशीर खान ऐसा ही मानते हैं।
अच्छा हुआ मैं ऑक्शन में नहीं बिका
मुशीर खान ने कहा 'मेरा नाम आईपीएल में नहीं था, लेकिन इससे मुझे निराशा नही्ं हुई। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि टेस्ट क्रिकेट और भारत के लिए खेलो। आईपीएल में आज नहीं तो कल खुद ब खुद मौका मिल जाएगा। अच्छा हुआ कि मुझे आईपीएल तैयारी के लिए वक्त मिल गया। मैं टी20 क्रिकेट अच्छे से समझूंगा और इसके लिए अच्छे से तैयारी करूंगा।
मुशीर ने हाल ही में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 136 रन की पारी खेली थी। वह रणजी फाइनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने और उन्होंने तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। मुशीर ने सेमीफाइनल मैच में अर्धशतक और क्वार्टर फाइनल मैच में दोहरा शतक जड़ा था। केवल 5 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले मुशीर ने बेहद कम वक्त में अपना नाम बनाया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी धमाल
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वह लीडिंग रन गेट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे। दो शतक सहित मुशीर ने 7 मैच में 60 की औसत से 360 रन बनाए थे। भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हाल ही में मुशीर खान की तारीफ की थी और कहा था कि वह जब करियर खत्म करेंगे तो अपने बड़े भाई सरफराज खान से आगे रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited