IPL में अनसोल्ड रह कर भी खुश है यह खिलाड़ी, कारण भी बताया

Musheer Khan: रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले मुशीर खान ने आईपीएल में न बिकने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

सरफऱाज खान (साभार-X)

IPL वर्ल्ड की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। ऐसे में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इस लीग का हिस्सा हो। यह लीग एक रात में किसी खिलाड़ी की किस्मत बदलने का माद्दा रखती है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी यह कहे कि वह इस लीग का हिस्सा न होकर भी खुश है तो यह काफी आश्चर्यजनक माना जा सकता है, लेकिन सरफराज खान के भाई और अपनी बल्लेबाजी से कम समय में अलग पहचान बनाने वाले मुशीर खान ऐसा ही मानते हैं।

अच्छा हुआ मैं ऑक्शन में नहीं बिका

मुशीर खान ने कहा 'मेरा नाम आईपीएल में नहीं था, लेकिन इससे मुझे निराशा नही्ं हुई। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि टेस्ट क्रिकेट और भारत के लिए खेलो। आईपीएल में आज नहीं तो कल खुद ब खुद मौका मिल जाएगा। अच्छा हुआ कि मुझे आईपीएल तैयारी के लिए वक्त मिल गया। मैं टी20 क्रिकेट अच्छे से समझूंगा और इसके लिए अच्छे से तैयारी करूंगा।

मुशीर ने हाल ही में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 136 रन की पारी खेली थी। वह रणजी फाइनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने और उन्होंने तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। मुशीर ने सेमीफाइनल मैच में अर्धशतक और क्वार्टर फाइनल मैच में दोहरा शतक जड़ा था। केवल 5 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले मुशीर ने बेहद कम वक्त में अपना नाम बनाया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed