Ranji Trophy 2024 Final: खान ब्रदर्स का मुंबई में जलवा, विदर्भ के खिलाफ खेली शतकीय पारी

Ranji Trophy 2024 Final, Mumbai vs Vidarbha, Musheer Khan Century: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने विदर्भ के खिलाफ विशाल बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में खान ब्रदर्स का जलवा देखने को मिला।

Musheer khan, Musheer Khan, Musheer Khan century, Musheer Khan most Run, Musheer Khan against Vidarbha, Ranji Trophy 2024 final, Ranji Trophy 2024, Mumbai vs Vidarbha, Khan Brothers, Musheer Khan century against Vidarbha, Cricket News, Cricket News in Hindi, Cricket News Today, Sports News in Hindi,

मुशीर खान और सरफराज खान। (फोटो- Musheer Khan Instagarm)

Ranji Trophy 2024 Final, Mumbai vs Vidarbha, Musheer Khan Century: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024 Final) के खिताबी मुकाबले में खान ब्रदर्स का दबदबा देखने को मिला। इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले और रणजी ट्रॉफी के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का भी घरेलू क्रिकेट में धमक देखने को मिली।

WPL 2024, MI vs RCB Dream11 Prediction: मंधाना बनाम हरमरन के बीच रोमांचक मुकाबला आज, देखें बेस्ट प्लेइंग-11

मुशीर खान (Musheer Khan) ने विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने 255 गेंदों पर6 चौके की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में वे कुछ खास नहीं कर पाए थे। वे महज एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनको हर्ष दुबे ने एलबीडब्ल्यू किया था।

घरेलू क्रिकेट में मुशीर का ऐसा है प्रदर्शन2022 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाले खान ब्रदर्स यानी मुशीर खान (Musheer Khan) का जमकर बल्ला चलता है। वे अभी तक फर्स्ट क्लास में सिर्फ 5 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 51.66 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। मुशीर का फर्स्ट क्लास में 203 रन हाईएस्ट स्कोर है।

बड़ौदा के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक 19 साल के युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) जब भी मैदान पर आते हैं तो टीम और अपने लिए कुछ खास कर के जाते हैं। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के मौजूदा सीजन में फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने मुंबई में बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। इसके अलावा उन्होंने नागपुर में तमिललाडु के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मुशीर के भाई का भी घरेलू क्रिकेट में दबदबा

मुशीर खान (Musheer Khan) के भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का भी घरेलू क्रिकेट में दबदबा है। 2014 में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 70.87 की स्ट्राइक रेट से कुल 4112 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 शतक और उतने ही अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited