विराट कोहली को बांग्लादेश के सबसे सीनियर खिलाड़ी ने दी गंदी गाली, मिला करारा जवाब

बांग्लादेश और भारत के बीच मीरपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली को मेजबान टीम के सीनियर खिलाड़ी ने गालियां दीं तो विराट ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया।

विराट कोहली और शाकिब अल हसन( साभार AP)

मीरपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होते होते जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की हालत पतली हो गई। महज 45 रन पर भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉट लेग पर मोमिनुल हक के हाथों शानदार तरीके से लपके गए। लेकिन इसके बाद जब विराट कोहली पवेलियन की ओर लौटने लगे तब बांग्लादेश के खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए तब बड़ा विवाद खड़ा हो गया। टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने विराट कोहली को गंदी गाली दी।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed