Mushfiqur Rahim Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी की निराशा के बाद एक और खिलाड़ी ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

Mushfiqur Rahim Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद एक और खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और 1 अंक के साथ अपने ग्रुप में पाकिस्तान से ऊपर तीसरे नंबर पर रही थी।

Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (साभार-X)

Mushfiqur Rahim Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण एक और खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। मुश्फिकुर रहीम ने पोस्ट में लिखा 'मैं आज से वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। वैश्विक स्तर पर हमारी उपलब्धि भले ही ज्यादा न हो लेकिन जब भी मैं देश के लिए मैदान में उतरा मैंने पूरी ईमानदारी से अपना सौ से ज्यादा प्रतिशत दिया।

मुशफिकुर ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। एक साल बाद उन्होंने साल 2006 में वनडे में डेब्यू किया। 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 56 रन की पारी खेली और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। मुशफिकुर ने इस वनडे फॉर्मेट में कई उपलब्धियां हासिल कीं और इस फॉर्मेट में उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व भी किया। उन्होंने अपने 274 मैचों के करियर में 9 शतक और 49 अर्द्धशतक के साथ 7795 वनडे रन बनाए।

"पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं, और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है। "मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिनके लिए मैंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited