मुश्फिकुर रहीम ने दिखाई दरियादिली, बाढ़ पाड़ितों को दान की मैन ऑफ द मैच में मिली प्राइजमनी

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए मुश्फिकुर रहीम ने अपनी प्राइजमनी बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने का ऐलान किया।

मुश्फिकुर रहीम

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान को बांग्लादेश ने दी 10 विकेट से मात
  • मुश्फिकुर रहीम चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
  • रहीम ने दान की मैन ऑफ द मैच बनने पर मिली प्राइज मनी
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत का सेहरा मुश्फिकुर रहीम के सिर पर सजा। पाकिस्तान की जीत के बाद रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन इसके बाद उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए अपने मैन ऑफ द मैच अवार्ड की प्राइजमनी बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ितों को दान करने का ऐलान कर दिया।
मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 191 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत ही बांग्लादेश की टीम 565 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। मुश्फिकुर दोहरा शतक पूरा करने से महज 9 रन के अंतर से चूक गए थे।

बांग्लादेश में बाढ़ से प्रभावित हैं 48 लाख लोग

बांग्लादेश में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। बाढ़ की वजह से हालात खराब हैं। 11 जिलों में तकरीबन 48 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 15 लोग बाढ़ की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मुश्फिकुर रहीम ने कहा, मैं एक घोषणा करना चाहता हूं कि मैं अपनी प्राइज मनी बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करना चाहता हूं।
End Of Feed