'हैंडलिंग द बॉल' तरीके से आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने मुशफिकुर, जानें क्या होता है यह नियम

Handling The Ball Out: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। वह इस तरह से आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने।

मुशफिकुर रहीम (साभार-Twitter)

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में लंच के बाद कुछ ऐसा घटित हुआ जो क्रिकेट में रोज-रोज नहीं होता है। दरअसल बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब इस दौरान काइल जेमिसन की गेंद पर यह इंसिडेंट हुआ।

संबंधित खबरें

41वें ओवर की तीसरी गेंद पर काइल जेमिसन ने जैसी ही गेंद डाली तो उन्होंने अच्छी तरीके से गेंद को डिफेंड किया, लेकिन बैट से लगने के बाद जब गेंद विकेट की तरफ जा रही थी तो उन्होंने यहां एक गलती कर दी। मुशफिकुर ने हाथ से गेंद को रोकना चाहा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने हैंडलिंग द बॉल के नियम के अनुसार आउट की अपील की। अंपायर ने फौरन उन्हें आउट करार दिया और वह 83 गेंद में 35 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed