मुस्तफिजुर रहमान का कमाल, ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर बने

Mustafizur Rahman Record: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वो इस सीरीज के दौरान अपने टी20 करियर में 100 विकेट पूरा करने में सफल रहे और बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में वो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

मुस्तफिजुर रहमान (AP)

Bangladesh vs England T20I Series, Mustafizur Rahman record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में एक तरफ जहां मेजबान बांग्लादेश ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रचा, वहीं दूसरी ओर उनके शीर्ष पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने भी खास कमाल कर दिखाया है।

मुस्तफिजुर रहमान ने तीसरे टी20 मैच में 14 रन देते हुए 1 विकेट झटका। ये उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां विकेट साबित हुआ। उन्होंने अपना 100वां विकेट इंग्लैंड के दिग्गज टी20 बल्लेबाज डेविड मलान का लिया। मलान अर्धशतक जड़कर खेल रहे थे लेकिन मुस्तफिजुर ने उनको आउट करके इंग्लैंड की लय बिगाड़ी और अपने विकेटों का शतक पूरा कर लिया।

इसके साथ ही मुस्तफिजुर रहमान अब बांग्लादेश की तरफ से 100 टी20 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा ये कमाल सिर्फ अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने किया है जिनके नाम 131 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। यहां दिलचस्प बात ये है कि शाकिब एक स्पिनर हैं, यानी मुस्तफिजुर रहमान 100 टी20 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं।

End Of Feed