भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद खुशी से गदगद हुआ बिहार का लाल, कहा-मेरे सामने है मेरा सपना

भारतीय टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने जाने के बाद बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फूले नहीं समा रहे हैं।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार(साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

कोलकाता: तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद उनका कहा कि अब उनका सपना उनके सामने है।

मेरा सपना है अब मेरे सामने

मूल रूप से बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद कहा, 'कहते हैं ना कि अगर आप टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले।'उन्होंने कहा,'मेरा सपना अब मेरे सामने है। मैं हमेशा यहां होना चाहता था, भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। और मैं आखिर टीम में शामिल हो गया।'

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए वनडे और टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

पिता चाहते थे सीआरपीएफ में शामिल हो बेटा

उनके पिता काशीनाथ सिंह उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह सीआरपीएफ से जुड़े। 2019 में उनके पिता का निधन हो गया। मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे और बिहार की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका क्रिकेट करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा था।

राणादेव बोस ने बदली जिंदगी

उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया। वह टेनिस बॉल क्रिकेट में गैर मान्यता प्राप्त क्लबों का प्रतिनिधित्व करते जिसमें उन्हें प्रत्येक मैच में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये मिलते। मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें उनके घुटने में अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते। पर बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने उनकी जिंदगी बदल दी।

साल 2015-16 में किया बंगाल के लिए डेब्यू

बंगाल क्रिकेट संघ के 'विजन 2020' कार्यक्रम में बोस ने मुकेश की प्रतिभा देखी। हालांकि वह ट्रायल्स में विफल रहे लेकिन बोस ने तब के कैब सचिव सौरव गांगुली को मनाया। जिसके बाद संघ ने उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और उनका एमआरआई करवाया, उनके मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया। फिर मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए पदार्पण किया।

कैब ने दी मुकेश को बधाई

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने मुकेश कुमार को भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बधाई दी। अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, 'कैब की ओर से मैं मुकेश को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनायें देता हूं। वह पिछले दो सत्र में काफी कंसिस्टेंट रहे हैं। मुझे भरोसा है कि अगर उसे अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा।'

रणजी में चटकाए हैं 149 विकेट

बंगाल के इस तेज गेंदाबज ने 2022-23 रणजी सत्र में 22 विकेट झटके थे और रणजी फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट चटकाये हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited