सरफराज खान ने बताया, पिता ने घरेलू क्रिकेट को लेकर दी थी कौन सी अहम सलाह

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार टेस्ट डेब्यू करने के बाद बताया है कि उनके पिता ने घरेलू क्रिकेट को लेकर उन्हें कौन सी अहम सलाह दी थी। जिसके दम पर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया।

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम में हाल ही में पदार्पण करने वाले सरफराज खान ने शुक्रवार को बताया कि उनके पिता नौशाद ने उन्हें घरेलू क्रिकेट इस तरह खेलने की हिदायत दी कि जैसे वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हों। राष्ट्रीय स्तर पर रनों का ऊंचा अंबार लगाने के बावजूद सरफराज के भारतीय टीम में चयन में विलंब होता रहा तो सरफराज के पिता ने उन्हें कहा कि घरेलू क्रिकेट क मैच को ऐसे ही खेलो जैसे ये भारतीय टीम के मुकाबले हों।

इंग्लैड के खिलाफ सरफराज ने की धमाकेदार शुरुआत

सरफराज को आखिरकार हाल में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारत के लिए खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़कर अपनी प्रतिभा की झलक दिखायी। प्रथम श्रेणी में 14 शतक और 69.85 के औसत से रिकॉर्ड 3912 रन बनाने के बावजूद सरफराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो पिछले साल महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनके टेस्ट चयन के लिए समर्थन किया। सरफराज ने यहां ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा,'मैं अपने पिता से पूछता कि मुझे भारत के लिए खेलने का मौका कब मिलेगा तो वह मुझे सिर्फ एक चीज कहते। ऐसा सोचो कि तुम अपने अगले घरेलू मैच में भारत के लिए खेल रहे हो और ऐसे ही रन जुटाओ।' उन्होंने कहा,'इसलिये मेरा सिर्फ एक ही काम था कि जहां भी मैं खेलता, वहां रन जुटाता।'

पिता ने बताई थी टेस्ट क्रिकेट की अहमियत

सरफराज को राजकोट में तीसरे टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौपी जिसमें उन्होंने गावस्कर की तरह दो अर्धशतक जड़े। सरफराज ने कहा,'बचपन से ही मैं टेस्ट क्रिकेट की अहमियत के बारे में कहानियां सुनता। मेरे पिता मुझे खेल के लंबे प्रारूप की अहमियत बताते रहते। ऐसा नहीं था कि दबाव नहीं था, जब मैं अपनी पहली श्रृंखला खेल रहा था तो मुझे दबाव महसूस हुआ।'

गावस्कर का अदा किया समर्थन के लिए शुक्रिया

उन्होंने अपना समर्थन करने के लिए महान क्रिकेटर गावस्कर का धन्यवाद भी किया। सरफराज ने कहा,'गावस्कर सर आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरा समर्थन किया।' गावस्कर ने पिछले साल जनवरी में सरफराज को टेस्ट टीम में जगह नहीं दिये जाने पर कहा कि था कि चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को उनके शरीर के आकार के आधार पर नहीं बल्कि बल्ले और गेंद से उनकी फॉर्म के आधार पर चुनना चाहिए। सरफराज ने कहा कि भारत के लिए खेलने के बाद उनके सोशल मीडिया पर फोलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा,'भारत के लिए टेस्ट पदार्पण के बाद मेरे इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स की संख्या 1.5 मिलियन पहुंच गयी है। यह अच्छा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited