बंगाल के धाकड़ बल्लेबाज ने बताया, क्या है उनके करियर का असली लक्ष्य
बंगाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने बताया कि क्या है उनके करियर का सबसे अहम लक्ष्य।
अभिमन्यु ईश्वरन
देहरादून: भारत ए की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण करने में सफल रहेंगे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 88 मैच में 6500 से अधिक रन बनाए हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2021 में इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए स्टैंड बाय के रूप में भारतीय टीम में शामिल थे।
देश के लिए खेलना है अंतिम लक्ष्य
मूल रूप से देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ने कहा,'किसी भी खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य देश की तरफ से खेलना होता है। लोग मुझे भारतीय क्रिकेटर कहते हैं लेकिन अभी तक मैंने पदार्पण नहीं किया है। उम्मीद है कि ऐसा जल्द होगा।' दाहिने हाथ में चोट के कारण यह 28 वर्षीय खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल पाया लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। अंतिम एकादश में उनका चयन हालांकि फिटनेस पर निर्भर करेगा।
अंत तक नहीं मानूंगा हार
अभिमन्यु ने पीटीआई वीडियो से कहा,'मेरा एकमात्र सपना देश की तरफ से खेलना है। मैं आसानी से हार नहीं मानूंगा और इसके लिए अपने प्रयास जारी रहूंगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि मैं इसके लिए हमेशा तैयार रहूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही देश की तरफ से खेलूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited