Maharaja Trophy KSCA T20: ऑक्शन में बिके राहुल द्रविड़ के सपूत समीत, जानें Mysore Warriors ने कितने में बनाया अपना

Maharaja Trophy KSCA T20: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल महाराजा ट्रॉफी के ऑक्शन में मैसूर वॉरियर्स की टीम ने उनके बेटे को समित को खरीद लिया।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

समित द्रविड़ (साभार-X)

Maharaja Trophy KSCA T20: टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। हाल ही में बतौर कोच वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाले राहुल द्रविड़ की यह खुशी उनके बेटे से जुड़ी है। दरअसल महाराजा ट्रॉफी के ऑक्शन में उनके ऑलराउंडर बेटे को मैसूर वॉरियर्स ने खरीद लिया। मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित को मैसूर वॉरियर्स ने 50,000 की राशि में अपना बनाया। हाल ही में जब वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत की थी तो मजाकियां अंदाज में उन्होंने कहा था कि अब वह बेरोजगार हो चुके हैं। हालांकि, उनको लेकर खबर है कि वह आईपीएल में अपने पुराने टीम राजस्थान की कोचिंग कर सकते हैं।

इस बीच उनके बेटे से जुड़ी इस खबर ने निश्चित रुप से उनकी खुशी दोगुनी कर दी होगी। वॉरियर्स टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "उसे अपनी टीम में शामिल कर खुश हूं। उसने केएससीए के लिए विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों में शानदार खेल दिखाया है।

समित कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने इस सीज़न की कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी, और वह इस साल की शुरुआत में मेहमान लंकाशायर टीम के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेल चुके हैं।

डिफेंडिंग चैंपियन वॉरियर्स का नेतृत्व करुण नायर करेंगे। इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज हैं जिन्हें ₹1 लाख में खरीदा गया था। नायर को फ्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया था जबकि कृष्णा इंजरी के बाद वापसी करने वाले हैं।

मैसूर वॉरियर्स टीम: करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited