Maharaja Trophy KSCA T20: ऑक्शन में बिके राहुल द्रविड़ के सपूत समीत, जानें Mysore Warriors ने कितने में बनाया अपना

Maharaja Trophy KSCA T20: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल महाराजा ट्रॉफी के ऑक्शन में मैसूर वॉरियर्स की टीम ने उनके बेटे को समित को खरीद लिया।

समित द्रविड़ (साभार-X)

Maharaja Trophy KSCA T20: टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। हाल ही में बतौर कोच वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाले राहुल द्रविड़ की यह खुशी उनके बेटे से जुड़ी है। दरअसल महाराजा ट्रॉफी के ऑक्शन में उनके ऑलराउंडर बेटे को मैसूर वॉरियर्स ने खरीद लिया। मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित को मैसूर वॉरियर्स ने 50,000 की राशि में अपना बनाया। हाल ही में जब वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत की थी तो मजाकियां अंदाज में उन्होंने कहा था कि अब वह बेरोजगार हो चुके हैं। हालांकि, उनको लेकर खबर है कि वह आईपीएल में अपने पुराने टीम राजस्थान की कोचिंग कर सकते हैं।

इस बीच उनके बेटे से जुड़ी इस खबर ने निश्चित रुप से उनकी खुशी दोगुनी कर दी होगी। वॉरियर्स टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "उसे अपनी टीम में शामिल कर खुश हूं। उसने केएससीए के लिए विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों में शानदार खेल दिखाया है।

समित कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने इस सीज़न की कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी, और वह इस साल की शुरुआत में मेहमान लंकाशायर टीम के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेल चुके हैं।

End Of Feed