नागपुर में करारी हार के बाद इयान चैपल ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लताड़
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम की करारी हार के बाद जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी उजागर हुई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल को लगता है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में घुटने टेकने से ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरियां उजागर हो गई हैं और उन्होंने कहा कि पैट कमिंस के नेतृत्व में दौरे पर आई टीम को तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से भारत में पिचों के बारे में सोचना बंद करने और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देने को कहा।
उजागर हुई स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरीरविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को लाल मिट्टी के विकेट पर काफी परेशान किया और मेहमान टीम शनिवार को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है। भारत ने नागपुर में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर पारी के अंतर से जीता। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के लिए अपने कॉलम में लिखा,'पहले टेस्ट ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर कर दिया।'
संबंधित खबरें
असंभव नहीं था नागपुर में बल्लेबाजी करनाचैपल ने कहा,'अगर वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस हार से भारत में चुनौती पेश करने की उनकी मानसिक क्षमता प्रभावित नहीं हुई है तो यह उन्हें श्रृंखला में बनाए रखेगा। अगर वे डगमगाते हैं तो वे बड़ी परेशानी में हैं।' नागपुर टेस्ट से पहले भारत को पिच से छेड़छाड़ के आरोपों का सामना करना पड़ा था लेकिन चैपल ने कहा कि इस पिच पर किसी भी तरह से खेलना असंभव नहीं था। चैपल ने लिखा,'शोर बिल्कुल वैसा ही था जैसा पिच को लेकर होता है। उम्मीद के मुताबिक हालांकि यह पहले दिन के भारतीय लाल मिट्टी के विकेट से ज्यादा कुछ नहीं निकला।'
चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में असफल रहा ऑस्ट्रेलियाउन्होंने कहा,'इस पिच पर खेलना असंभव नहीं था जैसा मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में विफल रहा। पिच से छेड़छाड़ को लेकर मीडिया का आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। खिलाड़ियों को चीजों को नजरअंदाज करना होगा वरना मेहमान टीम पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस बात पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है कि पिचें कैसे खेलने जा रही हैं और इनसे छेड़छाड़ पर। यह याद रखना होगा कि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना है।'
मजबूत टीम के रूप में विकसित हुआ भारतचैपल ने कहा कि भारत की वर्तमान टीम मजबूत है और किसी भी स्थिति में जीतने की क्षमता रखती है। इस 79 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने लिखा,'हकीकत यह है कि भारत दुनिया भर में एक बहुत मजबूत टीम के रूप में विकसित हुआ है और उन्हें पता है कि स्वदेश में कैसे जीतना है।'
ट्रेविस हेड को नहीं खिलाने पर उठाए सवालभारत को पहली पारी में 400 रन तक ले जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के ‘शानदार’ शतक का उदाहरण देते हुए उन्होंने लिखा, 'भारत में स्पिन के खिलाफ कमजोर ऑस्ट्रेलिया अगर जल्दी से हालात से सामंजस्य नहीं बैठाता है तो उसका वही हाल होगा जो अन्य मेहमान टीमों का हुआ है।' चैपल ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को नहीं खिलाने पर भी सवाल उठाए,'अच्छे स्पिनरों के खिलाफ परेशानी के बावजूद ट्रेविस हेड को बाहर करना आसान नहीं था। केवल सात प्रथम श्रेणी मैच के बाद ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को पदार्पण कराना साहसिक फैसला था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited