IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने किसके सिर पर फोड़ा चेन्नई टेस्ट में करारी हार का ठीकरा
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ उनकी टीम की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?
रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो
मुख्य बातें
- चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश को मिली 280 रन से हार
- भारत के 376 रन के जवाब में पहली पारी में 149 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश
- पहली पारी की बढ़त मैच में साबित हुई निर्णायक
चेन्नई: कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में मिली बांग्लादेश की हार का चरणों के हिसाब से आकलन करने के बाद कहा कि अगर दूसरे दिन उनकी टीम ने 40 के स्कोर पर पांच विकेट नहीं गंवाए होते तो उनकी टीम अधिक बेहतर स्थिति में होती। बांग्लादेश दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई जबकि पहली पारी में पूरी टीम स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 149 रन ही जोड़ पाई थी।
पहली पारी में खराब बल्लेबाजी ने फेरा अरमानों पर पानी
शान्तो ने मैच के बाद कहा,'हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। वो मैच का सबसे महत्वपूर्ण चरण था। अगर शीर्ष क्रम में एक अच्छी साझेदारी हो जाती तो हम बेहतर स्थिति में होते। शीर्ष क्रम के सामने हमेशा और विशेषकर पहली पारी में बेहतर करने की चुनौती रहेगी ही। महत्वपूर्ण है कि हम इस चुनौती का कैसे सामना कर रहे हैं। हम इस संबंध में काम तो कर रहे हैं लेकिन हमें इच्छानुसार परिणाम नहीं मिल रहे हैं।'
विकेट पर टिकते तो बेहतर होते हालात
दूसरी पारी में बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रन ज़रूर जोड़े लेकिन तब बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशालकाय लक्ष्य था। शान्तो ने कहा,'विकेट पर समय बिताना बेहतर रहता है लेकिन आज यह काफ़ी नहीं था। हालांकि यह दूसरे टेस्ट में हमारी मदद ज़रूर करेगा। सलामी जोड़ी के लिए यह रन बहुत महत्वपूर्ण थे और अगले टेस्ट मैच में हमें उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।'
11 पारियों बाद शान्तो ने जड़ा पचासा
शान्तो ने 11 टेस्ट पारियों बाद अर्धशतक लगाया और अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी इस पारी से भी उन्हें और बांग्लादेश को काफ़ी आत्मविश्वास मिलेगा हालांकि ख़ुद उन्हें लगता है कि वो और बेहतर कर सकते थे। उन्होंने कहा, मैं ऐसी परिस्थिति में इसी तरह बल्लेबाज़ी करता हूं। मेरी योजना स्पष्ट थी। मुझे लगता है कि हर किसी की अलग रणनीति होती है। मुझे लगता है कि भारत अगले मैच में अलग तरह की रणनीति के साथ उतरेगा।'
चौथे दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थे हालात
शान्तो के अनुसार चौथे दिन की सुबह में परिस्थिति बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नहीं थी। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 158 पर चार के स्कोर से की थी और शान्तो को शुरुआत में मोहम्मद सिराज को खेलने में कठिनाई का भी सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा,'सुबह का सत्र कठिन था, जिस तरह से सिराज और अन्य गेंदबाज़ गेंदबाज़ी कर रहे थे। शाकिब ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमने टीम के लिए अपना योगदान देने की कोशिश की। जितना संभव हो सके हमने अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाज़ी करने की कोशिश की। सुबह का सत्र हमारे लिए सकारात्मक रहा लेकिन इसके बाद हमने बेहतर बल्लेबाज़ी नहीं की।'
अश्विन ने तोड़ी शान्तो और शाकिब की साझेदारी
शाकिब अल हुसैन और शान्तो की साझेदारी को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर लेकर आए और अश्विन ने अपने कप्तान को निराशा नहीं किया। इसके बाद 40 रनों के भीतर ही शेष विकेट गिर गए। अगले टेस्ट से पहले शान्तो की पारी और सलामी जोड़ी की छोटा पलटवार बांग्लादेश के लिए सकारात्मक पहलू है लेकिन कानपुर में भी अगर अधिकतर बल्लेबाज़ ऐसे ही विफल रहे तो बांग्लादेश के लिए वहां भी मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited