IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने किसके सिर पर फोड़ा चेन्नई टेस्ट में करारी हार का ठीकरा

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ उनकी टीम की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो

मुख्य बातें
  • चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश को मिली 280 रन से हार
  • भारत के 376 रन के जवाब में पहली पारी में 149 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश
  • पहली पारी की बढ़त मैच में साबित हुई निर्णायक
चेन्नई: कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट में मिली बांग्लादेश की हार का चरणों के हिसाब से आकलन करने के बाद कहा कि अगर दूसरे दिन उनकी टीम ने 40 के स्कोर पर पांच विकेट नहीं गंवाए होते तो उनकी टीम अधिक बेहतर स्थिति में होती। बांग्लादेश दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई जबकि पहली पारी में पूरी टीम स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 149 रन ही जोड़ पाई थी।

पहली पारी में खराब बल्लेबाजी ने फेरा अरमानों पर पानी

शान्तो ने मैच के बाद कहा,'हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। वो मैच का सबसे महत्वपूर्ण चरण था। अगर शीर्ष क्रम में एक अच्छी साझेदारी हो जाती तो हम बेहतर स्थिति में होते। शीर्ष क्रम के सामने हमेशा और विशेषकर पहली पारी में बेहतर करने की चुनौती रहेगी ही। महत्वपूर्ण है कि हम इस चुनौती का कैसे सामना कर रहे हैं। हम इस संबंध में काम तो कर रहे हैं लेकिन हमें इच्छानुसार परिणाम नहीं मिल रहे हैं।'

विकेट पर टिकते तो बेहतर होते हालात

दूसरी पारी में बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रन ज़रूर जोड़े लेकिन तब बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशालकाय लक्ष्य था। शान्तो ने कहा,'विकेट पर समय बिताना बेहतर रहता है लेकिन आज यह काफ़ी नहीं था। हालांकि यह दूसरे टेस्ट में हमारी मदद ज़रूर करेगा। सलामी जोड़ी के लिए यह रन बहुत महत्वपूर्ण थे और अगले टेस्ट मैच में हमें उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।'
End Of Feed