Jan Nicol Loftie Eaton Record: मिलर और हिटमैन को पीछे छोड़ यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने जड़ा सबसे तेज शतक, रच दिया इतिहास

Namibia Jan Nicol Loftie Eaton Record: नामीबिया के बल्लेबाज ने नेपाल के खिलाफ मैच में विस्फोटक सेंचुरी जड़ कर हिटमैन और मिलर जैसे बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 33 गेंद पर यह शतक जड़ा। उन्होंने नेपाल के कुशाल मल्ला का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जिन्होंने 34 गेंद में शतक लगाया था।

यान निकोल लॉफ्टी-ईटन (साभार-X)

Namibia Jan Nicol Loftie Eaton Make world Record: नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को यहां त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। मध्य क्रम के बल्लेबाज लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशाल मल्ला के 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी जब उनकी टीम ने मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

लॉफ्टी-ईटन ने सिर्फ 36 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए। बाइस साल के लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed