NAM vs Oman Highlights: सुपर ओवर में डेविड वीजे ने दिखाई अपनी क्लास, नामीबिया ने रोमांचक तरीके से ओमान को दी मात

Namibia vs Oman Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में रोमांच की सारी हदें बार हो गई हैं। इसमें 40 ओवर बाद भी नतीजा नहीं निकला जिसके बाद सुपर ओवर में डेविड वीजे ने अपना अनुभव दिखाते हुए नामीबिया को जीत दिला दी।

डेविड वीजे (फोटो- ICC)

Namibia vs Oman Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में नामीबिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को मात दे दी है। मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई और 40 ओवर की समाप्ति के बाद भी कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। ऐसे में सुपर ओवर में मैच पहुंच गया जिसमें नामीबिया ने जीत दर्ज कर ली। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने ओमान की हालत खराब कर दी। टीम के गेंदबाजों के आगे ओमान के बल्लेबाजों की एक ना चली और वे केवल 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। हालांकि इस आसान लक्ष्य का पीछा करने में नामीबिया के पसीने छूट गए। वे 20 ओवर में इसे हासिल नहीं कर पाए और मैच टाई हो गया। हालांकि सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए जिसे ओमान हासिल नहीं कर पाया।

वेस्टइंडीज के बारबाडोज स्थित केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में दोनों ही पारियों में गेंदबाजों का दबदबा रहा और गेंद से स्विंग के साथ-साथ स्पिन भी देखने को मिली। नामीबिया की जीत के हीरो डेविड वीजे रहे जिन्होंने सुपर ओवर में 13 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 21 रनों को डिफेंड किया।

ओमान की खराब बल्लेबाजी

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम की बैटिंग बेहद ही खराब रही। टीम को पहले ओवर में ही रूबेन ट्रम्पेलमैन ने दो बड़े झटके दे दिए। उन्होंने प्रजापति और ओमान के कप्तान आकिब इलियास को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके बाद जिशान मकसुद ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद लगातार विकटों की झड़ी लग गई और खालिद कली के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का भी आंकड़ा पार नहीं कर सका।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed