Vijay Hazare Trophy: 12 साल बाद टूट गया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, युवा बल्‍लेबाज ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Narayan Jagadeesan breaks Virat Kohli's record: तमिलनाडु के बल्‍लेबाज नारायण जगदीशन ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जमाकर नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। एन जगदीशन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

नारायण जगदीशन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

मुख्य बातें
  • नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शतक जमाया
  • एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
  • एन जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने
बेंगलुरु: तमिलनाडु के ओपनर नारायण जगदीशन (Narayan jagadeesan) ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मुकाबले में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। एन जगदीशन ने भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एन जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जो शतक जमाया, वो मौजूदा टूर्नामेंट में उनका पांचवां शतक है।
यही नहीं, एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने इस मामले में भी विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बता दें कि नारायण जगदीशन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश से पहले आंध्र प्रदेश (114*), छत्‍तीसगढ़ (107), गोवा (168) और हरियाणा (128) के खिलाफ शतक जमाए थे। उन्‍होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2008-09 संस्‍करण में चार शतक जमाए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 5* - नारायण जगदीशन
  • 4 - विराट कोहली
  • 4 - पृथ्‍वी शॉ
  • 4 - रुतुराज गायकवाड़
  • 4 - देवदत्‍त पडिक्‍कल
End of Article
अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed