Narendra Modi Stadium Records: चेज मास्टर कोहली को सूट करता है नरेंद्र मोदी की पिच, जानें कारण
Narendra Modi Stadium IPL Records: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला है। यह मुकाबला दोनों टीम के लिए बेहद खास है। इससे पहले आइए जानते हैं कि इस मैदान के आंकड़े क्या कहते हैं और क्यों यह मैदान विराट को सूट करता है। जानें कारण नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड (Know Record of Narendra Modi Stadium)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (साभार-IPL)
Narendra Modi Stadium IPL Records in Hindi: आईपीएल 2024 के लिए आज का मैच बेहद खास है। एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी पिच के रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो विराट कोहली को सूट करता है। विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है और इस पिच पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा जीती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड (Narendra Modi Stadium IPL Records)
इस मैदान पर आईपीएल के 35 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 15 बार जीती है जबकि 19 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर गुजरात टाइटंस के नाम है जिन्होंने 233 रन बनाए हैं जबकि इस मैदान पर लोएस्ट स्कोर 89 रन है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट का रिकॉर्ड (Virat Record in Narendra Modi Stadium)
आरसीबी के लिए चिंता की बात यह है कि इस मैदान पर किंग कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं चला है। इस सीजन ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर बैठे विराट ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.67 की औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम केवल एक अर्धशतक है। उनका सर्वाधिक स्कोर इस मैदान पर 62 रन है।
आखिरी 10 मुकाबलों में इस मैदान का रिकॉर्ड ( Records of 10 Match in Narendra Modi Stadium)
इस मैदान पर आखिरी 10 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी चेज करने वाली टीम का दबदबा रहा है। इस मैदान पर हुए 10 मैच में 3 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है जबकि 6 मैच चेज करते हुए टीम जीती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium Pitch Report) यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान अवसर हैं। इस पिच पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं होता है। साथ ही, तेज गेंदबाजों को जरूर थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को तकलीफ में डाल सकते हैं।
RCB vs RR in AhmedabadMatches played22Wins11Defeats11No Results10Wins Batting 1st10Wins Batting 2nd01Highest Total161/3 in IPL 2022157/8 in IPL 2022Lowest Total130/9 in IPL 2015134/1 in IPL 2015Highest Successful Chase179/7 in IPL 2023206/1 in IPL 2024Lowest Total Defended168/7 in IPL 2010171/5 in IPL 2021
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited